जयपुर. दिल्ली में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महंगाई रोको रैली (mahangai roko rally in Delhi) में राजस्थान से करीब 50 हजार लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी.
इस दौरान डोटासरा ने बीते 7 साल में देश में महंगाई आसमान छूने की बात कही तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार (CM Ashok Gehlot on central government) की नीतियों के बारे में कहा कि ये राज्यों को कमजोर करने वाली हैं.
केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के जरिए भर रही खजाना- सीएम
रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को संघवाद के खिलाफ बताया और यह भी कहा की केंद्र की नीतियों के कारण ही आज राज्य कमजोर हो रहे हो. गहलोत ने कहा पांच राज्यों में चुनाव हैं. इस वजह से कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम अब रोजाना नहीं बढ़ा रही हैं. लेकिन केंद्र सरकार चाहे तो यह काम आगे भी जारी रह सकता है. केंद्र सरकार तेल कंपनियों को अनुदान दे.
गहलोत ने यह भी कहा कि अब तक एक्साइज ड्यूटी का पैसा सभी राज्यों के हिस्से में आता था. उसमें भी केंद्र सरकार की नीतियों के कारण राज्यों को नुकसान हो रहा है. आलम यह है कि जो स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है उसमें भी राज्यों को हिस्सा नहीं दिया जा रहा है. केंद्र सरकार उससे अपना खजाना भर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि केंद्र सरकार कम से कम 10 रुपये पेट्रोल पर और 15 रुपये डीजल पर कम करे. गहलोत ने कह कि केंद्र सरकार साल 2022 तक जो जीएसटी का पुनर्भरण कर रही थी उसे साल 2027 तक आगे बढ़ाए. साथ ही राजस्थान को बकाया 5900 करोड़ रुपये जीएसटी पुनर्भरण का भुगतान जल्द करे.
डोटासरा ने कहा- बीते 7 साल में महंगाई आसमान पर
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि बीते 7 सालों में महंगाई आसमान छूने लगी है और पेट्रोल डीजल से लेकर खाने-पीने की चीजें तक महंगी हुई है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लच्छेदार भाषण ही देते रहे. डोटासरा ने इस दौरान यूपीए सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्री की कीमतों की तुलना आज चल रही कीमतों से की.
डोटासरा ने कहा यूपीए सरकार मैं पेट्रोल 71 रुपये और डीजल 57 रुपये था, आज पेट्रोल करीब 105 रुपये और डीजल 97 रुपये लीटर हो गया है. यूपीए सरकार में एलपीजी सिलेंडर 400 रुपये का मिलता था जो 935 रुपये का मिलने लगा है. इसी तरह दूध, सरसों का तेल, आटा सब कुछ आज महंगा हो गया है.