ETV Bharat / city

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने आमेर महल का किया भ्रमण, महल की खूबसूरती को बताया अद्भुत - Mauritius President Prithviraj Rupan

मॉरीशस के राष्ट्रपति शनिवार को राजधानी जयपुर पहुंचे. मॉरीशस के राष्ट्रपति ने अपने परिवार के साथ जयपुर में विश्व प्रसिद्ध आमेर महल का विजिट किया. आमेर महल में उनका राजस्थानी ठाट बाट से स्वागत किया गया. आमेर महल को देखने पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति

मॉरीशस प्रेसिडेंट,Mauritius President, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, आमेर महल
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन जयपुर पहुंचे
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 4:08 PM IST

जयपुर. मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ जयपुर में विश्व प्रसिद्ध आमेर महल का विजिट किया. इस दौरान महल प्रशासन के अधिकारी, होमगार्ड और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. आमेर महल प्रशासन की ओर से मॉरीशस के राष्ट्रपति को महल का भ्रमण करवाया गया. साथ ही आमेर महल के इतिहास के बारे में भी बताया गया.

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन जयपुर पहुंचे

आमेर महल में राजस्थानी अंदाज में हुए स्वागत और महल की खूबसूरती को देखकर सभी मेहमान अभिभूत हो गए. इन शानदार पलों को राष्ट्रपति के साथ आए परिवारजनों ने अपने कैमरों में कैद किया और आमेर किले की यादों को संजोया. आमेर महल के दीवाने-ए-आम, दीवाने-ए-खास, शीश महल, मानसिंह महल सहित महल की भूल भुलैया का भ्रमण कर मॉरीशस के राष्ट्रपति काफी प्रसन्न हुए. आमेर महल की कलाकृति और बनावट को देखकर अद्भुत बताया.

यह भी पढे़ं- अजमेर: भारी सुरक्षा के बीच ख्वाजा की नगरी पहुंचा 212 पाक जायरीनों का जत्था

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन ने आमेर किले की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि किला वाकई में बहुत खूबसूरत है. मैं बड़ा आश्चर्यचकित हुआ कि 400 साल पहले यहां के राजाओं ने वास्तु को अपनाया और इतना खूबसूरत शहर बनाया, जो सुनियोजित तरीके से बसाया गया है. उन्होंने आमेर महल में वाटर हार्वेस्टिंग की रहट पद्धति को अद्भुत बताते हुए कहा कि उस जमाने में यहां रहट पद्धति काम में ली गई. यह सब चीजें जयपुर को बहुत खूबसूरत बनाती है. यह सब चीजें उस जमाने की सोच को भी दर्शाती हैं.

मॉरीशस प्रेसिडेंट,Mauritius President, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, आमेर महल
आमेर महल की विजिट के दौरान राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन
उन्होंने शीश महल की तारीफ करते हुए कहा कि शीश महल बहुत खूबसूरत है. मानसिंह महल महल में राजा और रानियों की जनानी ड्योढ़ी और उसकी सुरक्षा पद्धति की भी जमकर तारीफ की.

जयपुर. मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ जयपुर में विश्व प्रसिद्ध आमेर महल का विजिट किया. इस दौरान महल प्रशासन के अधिकारी, होमगार्ड और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. आमेर महल प्रशासन की ओर से मॉरीशस के राष्ट्रपति को महल का भ्रमण करवाया गया. साथ ही आमेर महल के इतिहास के बारे में भी बताया गया.

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन जयपुर पहुंचे

आमेर महल में राजस्थानी अंदाज में हुए स्वागत और महल की खूबसूरती को देखकर सभी मेहमान अभिभूत हो गए. इन शानदार पलों को राष्ट्रपति के साथ आए परिवारजनों ने अपने कैमरों में कैद किया और आमेर किले की यादों को संजोया. आमेर महल के दीवाने-ए-आम, दीवाने-ए-खास, शीश महल, मानसिंह महल सहित महल की भूल भुलैया का भ्रमण कर मॉरीशस के राष्ट्रपति काफी प्रसन्न हुए. आमेर महल की कलाकृति और बनावट को देखकर अद्भुत बताया.

यह भी पढे़ं- अजमेर: भारी सुरक्षा के बीच ख्वाजा की नगरी पहुंचा 212 पाक जायरीनों का जत्था

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन ने आमेर किले की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि किला वाकई में बहुत खूबसूरत है. मैं बड़ा आश्चर्यचकित हुआ कि 400 साल पहले यहां के राजाओं ने वास्तु को अपनाया और इतना खूबसूरत शहर बनाया, जो सुनियोजित तरीके से बसाया गया है. उन्होंने आमेर महल में वाटर हार्वेस्टिंग की रहट पद्धति को अद्भुत बताते हुए कहा कि उस जमाने में यहां रहट पद्धति काम में ली गई. यह सब चीजें जयपुर को बहुत खूबसूरत बनाती है. यह सब चीजें उस जमाने की सोच को भी दर्शाती हैं.

मॉरीशस प्रेसिडेंट,Mauritius President, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, आमेर महल
आमेर महल की विजिट के दौरान राष्ट्रपति पृथ्वीराज रूपन
उन्होंने शीश महल की तारीफ करते हुए कहा कि शीश महल बहुत खूबसूरत है. मानसिंह महल महल में राजा और रानियों की जनानी ड्योढ़ी और उसकी सुरक्षा पद्धति की भी जमकर तारीफ की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.