जयपुर. राजस्थान रोडवेज एमडी नवीन जैन की पहल पर रोडवेज में नवाचार किए जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष नवाचार रोडवेज बसों में करवाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. खासतौर पर एमडी ने महिला आरक्षित सीट के लिए पिंक कलर करने के निर्देश दिए हैं. जिससे महिलाओं को बस में यात्रा के दौरान सीट की पहचान करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो.
बता दें कि यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखकर रोडवेज एमडी नवीन जैन ने अचानक नई बसों का निरीक्षण किया. साथ ही नई ब्लू लाइन बसों में कई सारी खामियां भी बताई. वहीं एमडी ने विभाग की तकनीकी शाखा को निर्देश देते हुए कहा कि नई और पुरानी बसों में चालक की सीट पर सीट बेल्ट लगाने, बसों की साफ-सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर खरीद कर बसों की सफाई की जाए.
पढ़ें- राजसमंद: पारिवारिक कलह के चलते पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, तलाश जारी
बसों की हेड और टेल लाइट के साथ ही बसों में लटक रहे बेकार तारों को ठीक करने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुरानी बसों की खिड़कियों में लॉक ठीक करवाकर सही से बंद करने के निर्देश दिए. जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को बारिश, सर्दी और गर्मी में लू से बचाया जा सके. इसके साथ ही चालक और परिचालकों को लोक व्यवहार प्रशिक्षण भी देने का काम किया जाएगा. रोडवेज एमडी नवीन जैन ने फ्लाइट की तर्ज पर बसों में आपातकालीन गेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. वहीं अब बसों के रवाना होने से पहले बस परिचालक बस में आपातकालीन गेट की जानकारी यात्रियों को देंगे. साथ ही महिला सीट और बस स्टॉप की भी जानकारी दी जाएगी.
किसी भी यात्री को बस में किसी प्रकार की परेशानी हो तो रोडवेज के टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाने की जानकारी भी दी जाएगी. टोल फ्री नंबर 1800-2000-103 और मोबाइल नंबर 9549456745 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाने की जानकारी परिचालक यात्रियों को देगे. रोडवेज की नई और पुरानी बसों में अब फायर उपकरण भी रखे जाएंगे. इन फायर उपकरणों को रिफिल करने की समय तारीख तय होगी.
पढ़ें- डिजिटल ग्राम योजना से राजसमंद की पंचायतों को होगा सबसे ज्यादा फायदा : दीया कुमारी
रोडवेज एमडी नवीन जैन की इस पहल से रोडवेज की बसें भी फ्लाइट की तर्ज पर होंगी. रोडवेज की नई पुरानी बसों में आपातकालीन गेट की मॉकड्रिल भी की जाएगी. इस मॉकड्रिल से यात्रियों को भी आपातकालीन गेट की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा. साथ ही फायर उपकरणों का किस प्रकार से उपयोग किया जाना है, उस पर भी मॉकड्रिल कर यात्रियों और चालक-परिचालकों को जानकारी दी जाएगी.