जयपुर. नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद अब जयपुर पुलिस के कंधों पर नगर पालिका चुनाव की जिम्मेदारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चोमूं, बगरू और चाकसू थाना क्षेत्र में नगर पालिका चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. जयपुर पुलिस ने तीनों थाना क्षेत्रों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित कर लिए गए हैं. इसके साथ ही आचार संहिता की पालना कराने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. साथ ही तीनों थाना इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है.
पढ़ें: जयपुर में दिवाली के दिन होटल की 8वीं मंजिल समेत कई इलाकों में लगी आग, दमकल ने लपटों पर पाया काबू
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) राहुल प्रकाश ने बताया कि धारा-144 लागू करने के बाद पुलिस द्वारा आचार संहिता की पालना करवाई जा रही है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो पहले चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर चुके हैं, उन्हें चिन्हित पर पाबंद करने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है. वहीं, क्षेत्र के बदमाशों पर भी पुलिस द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही है. इसके साथ ही ऐसे लोग जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं, उनके हथियार भी पुलिस द्वारा जब्त किए जा रहे हैं.
पढ़ें: SMS अस्पताल में 38वां ऑर्गन ट्रांसप्लांट, चिकित्सकों का कहना-अंगदान के लिए अवेयरनेस जरूरी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि तीनों जिलों के डीसीपी को कमिश्नरेट के आला अधिकारियों द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों को भी इंस्टॉल किया जा रहा है, जिससे मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रत्येक थाने को अतिरिक्त फोर्स दी गई है.