जयपुर. प्रदेश के तीन शहरों के 6 नगर निगम के चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने शेष बची 129 नगरीय निकायों और पंचायती राज के चुनाव कराने की तैयारी तेज कर दी है. आयोग ने शनिवार को आदेश जारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों की मानें तो दीपावली से पहले नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने 129 नगर निकाय के चुनाव के लिए सभी शुरुआती तैयारी पूरी पहले से ही कर रखी हैं. इसको लेकर अंतिम मतदाता सूची का भी प्रकाशन का काम जुलाई में पूरा कर लिया गया है और अब आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को शेष बची सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 129 नगर निकायों के 4450 वार्डों में चुनाव होगा, जिसमें पहले 7400 मतदान केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अब इनकी संख्या 15000 के करीब होगी.
पढ़ें- निगम चुनाव 2020 : चौथे दिन 121 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 132 नामांकन
आयोग ने एक बूथ पर 1400 की जगह 700 मतदाताओं का केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही निकायों में 41 लाख 42 हजार 340 कुल मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 21 लाख 31 हजार 613 पुरुष, 20 लाख 10 हजार 646 महिला मतदाता के साथ 84 थर्ड जेंडर मतदाता के नाम शामिल हैं. आयोग की ओर से तैयारी पूरी की हुई है.
दीपावली से पहले हो सकती चुनाव कार्यक्रम जारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिस तरीके से जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग दीवाली से पहले शेष बची 129 नगर निकायों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके साथ ही आयोग पंचायती राज के चुनाव की तारीखों का कार्यक्रम जारी कर सकता है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जारी की गाइडलाइन
- राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी की नियुक्ति करने
- नगर पालिका नगर परिषद के लिए एक-एक रिटर्निंग और एक-एक सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं
- इसके साथ 26 अक्टूबर तक आरओ एआरओ की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए गए हैं
- एक बूथ पर 1400 की जगह 700 मतदाता कर सकेंगे मतदान
- मतदाताओं के अनुरूप नए मतदान केंद्र बनाए जाने के निर्देश
- मतदान दलों का गठन किए जाने के निर्देश
- गठन के दौरान केंद्र सरकार राज अधिनस्थ संस्थानों के कार्मिक विवरण कर्मियों की नियुक्ति नहीं की जाए
- 55 साल से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी से मुक्त रखा जाए
- सभी जगह ईवीएम से मतदान कराई जाए
- 31 जिलों के 129 निकायों में 4450 वार्डों के चुनाव
- पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव जल्दी कराई जाएं, इसके लिए 11100 की जगह 900 मतदाता एक बूथ पर मतदान कर सकेंगे
- जिला परिषद के चुनाव के लिए कलेक्टरों को आरओ नियुक्त किया हुआ है.
- एआरओ की नियुक्ति कलेक्टर के प्रस्तावों के आधार पर होगी
- पंचायती राज के चुनाव ईवीएम की उपलब्धता के आधार पर कराए जाएंगे
- इसके साथ ही कोरोना काल कक गाइड लाइन की पालना करना सभी के लिए अनिवार्य होगा