जयपुर. प्रदेश के तापमान (Rajasthan tempreture) में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. बीते 48 घंटों से तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 12 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून की स्थिति भी बताई गई है.
राजधानी जयपुर सहित पूरा प्रदेश इस समय लू के थपेड़ों से तप रहा है. प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. कई शहरों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ है. ऐसे में बढ़ रही गर्मी के बीच आमजन के पसीने भी छूट रहे हैं.
यह भी पढ़ें. Corona का Delta Variant राजस्थान में विनाशकारी रूप में सामने आया: CM अशोक गहलोत
श्रीगंगानगर और चूरू सबसे अधिक गर्म जिले
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर और चूरू में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इन दोनों ही शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पास दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुधवार की रात ज्यादातर शहरों में तापमान बढ़कर 30 डिग्री को पार कर चुका है. बीती रात सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 34 डिग्री दर्ज किया गया.
इन संभागों में थंडरस्टॉर्म की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 2 से 3 दिनों से उत्तरी पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्रों में हीटवेव का दौर जारी है. लू की परिस्थिति भी जारी रही है. 12 जून से राजस्थान के उत्तरी भागों में थंडर स्टॉर्म की संभावनाएं हैं. जिससे तापमान में हल्की गिरावट होगी और हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है. पूरे राजस्थान में 12 जून से एक बार प्री मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 12 से 14 जून को कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में थंडरस्टॉर्म की संभावना जताई गई है. साथ अचानक तेज हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार दक्षिण पश्चिम राजस्थान के जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकेगी. प्रदेश में मानसून अब अपनी सामान्य गतिविधियों को लेकर आगे बढ़ रहा है. शर्मा ने बताया कि 11 जून को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है. इस सिस्टम के असर से मानसून का प्रेशर पूरब से पश्चिम की असर होगा और मानसून अपने तय समय पर राजस्थान में प्रवेश भी करेगा.