जयपुर. परीक्षा आयोजन को लेकर नोडल एजेंसी ने खाका तैयार किया है. जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में दो हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जयपुर में 149 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इन परीक्षा केंद्रों पर विभाग को करीब 30 हजार से अधिक शिक्षकों की जरूरत होगी.
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रदेश के बीएसटीसी कॉलेज में काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश मिल सकेगा. नोडल एजेंसी ने परीक्षा के दौरान नकल रोकने को लेकर भी विशेष इंतजाम किए है. जिसके तहत उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे और परीक्षा के दौरान नजर बनाए रखेंगे.