ETV Bharat / city

जयपुर: आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 17 अक्टूबर को होगा मातामह श्राद्ध

श्राद्ध पक्ष के बाद आश्विन अधिकमास शुरू होने के कारण मातामह श्राद्ध यानी नानी-नाना का श्राद्ध नहीं निकाला जा सका. शास्त्रों की परंपरा के अनुसार हर साल पहले नवरात्रा को यह श्राद्ध निकाला जाता है, लेकिन अब पुरुषोत्तम मास समाप्त होने पर निज आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 17 अक्टूबर को निकाला जाएगा.

matamah shradh,  when is matamah shradh
आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 17 अक्टूबर को होगा मातामह श्राद्ध
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:13 PM IST

जयपुर. श्राद्ध पक्ष के बाद आश्विन अधिकमास शुरू होने के कारण मातामह श्राद्ध यानी नानी-नाना का श्राद्ध नहीं निकाला जा सका. शास्त्रों की परंपरा के अनुसार हर साल पहले नवरात्रा को यह श्राद्ध निकाला जाता है, लेकिन अब पुरुषोत्तम मास समाप्त होने पर निज आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 17 अक्टूबर को निकाला जाएगा.

अधिकमास शुरू होने के कारण मातामह श्राद्ध नहीं निकाला जा सकेगा

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार परिजनों की स्मृति में तर्पण और श्राद्ध कर्म की तिथि अनुसार करने की परंपरा है, लेकिन कई बार तिथि पता नहीं होने या दिवंगत के परिवार में संतान ना होने सहित कई समस्याएं होती हैं तो इस स्थिति में मातामह श्राद्ध के दिन नाती तर्पण कर सकता है. हालांकि यह श्राद्ध करने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें हैं, अगर यह पूरी ना हो तो यह श्राद्ध नहीं किया जाता है.

पढ़ें: World Egg Day Special: लॉकडाउन खुलने के बाद अंडे की खपत बढ़ी, सुधरे पोल्ट्री फार्म व्यवसायियों के हालात

इसमें शर्त यह है कि मातामह श्राद्ध उसी औरत के पिता का निकाला जाता है जिसका पति व पुत्र जिंदा हो. अगर ऐसा नहीं है और दोनों में से किसी एक का निधन हो चुका है तो भी मातामह का तर्पण नहीं किया जाता. इसी प्रकार यह माना जाता है कि मातामह का श्राद्ध सुख शांति व संपन्नता की निशानी है. इसमें यह बात गौर करने लायक है कि, एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में अपने बेटी के घर का पानी भी नहीं पीता और इसे वर्जित माना गया है, लेकिन उसके मरने के बाद उसका तर्पण उसका दौहिता करता है.

आपको बता दें कि, मातामह एक ऐसा श्राद्ध है जो एक पुत्री अपने पिता और एक नाती अपने नाना को तर्पण के रूप में करता है. इस श्राद्ध को सुख शांति का प्रतीक माना गया है. जिसमें कई धर्म ग्रन्थों में महिलाओं को श्राद्ध का अधिकार देते हैं, जो कि इस बार 17 अक्टूबर यानी शनिवार को है.

जयपुर. श्राद्ध पक्ष के बाद आश्विन अधिकमास शुरू होने के कारण मातामह श्राद्ध यानी नानी-नाना का श्राद्ध नहीं निकाला जा सका. शास्त्रों की परंपरा के अनुसार हर साल पहले नवरात्रा को यह श्राद्ध निकाला जाता है, लेकिन अब पुरुषोत्तम मास समाप्त होने पर निज आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 17 अक्टूबर को निकाला जाएगा.

अधिकमास शुरू होने के कारण मातामह श्राद्ध नहीं निकाला जा सकेगा

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार परिजनों की स्मृति में तर्पण और श्राद्ध कर्म की तिथि अनुसार करने की परंपरा है, लेकिन कई बार तिथि पता नहीं होने या दिवंगत के परिवार में संतान ना होने सहित कई समस्याएं होती हैं तो इस स्थिति में मातामह श्राद्ध के दिन नाती तर्पण कर सकता है. हालांकि यह श्राद्ध करने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें हैं, अगर यह पूरी ना हो तो यह श्राद्ध नहीं किया जाता है.

पढ़ें: World Egg Day Special: लॉकडाउन खुलने के बाद अंडे की खपत बढ़ी, सुधरे पोल्ट्री फार्म व्यवसायियों के हालात

इसमें शर्त यह है कि मातामह श्राद्ध उसी औरत के पिता का निकाला जाता है जिसका पति व पुत्र जिंदा हो. अगर ऐसा नहीं है और दोनों में से किसी एक का निधन हो चुका है तो भी मातामह का तर्पण नहीं किया जाता. इसी प्रकार यह माना जाता है कि मातामह का श्राद्ध सुख शांति व संपन्नता की निशानी है. इसमें यह बात गौर करने लायक है कि, एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में अपने बेटी के घर का पानी भी नहीं पीता और इसे वर्जित माना गया है, लेकिन उसके मरने के बाद उसका तर्पण उसका दौहिता करता है.

आपको बता दें कि, मातामह एक ऐसा श्राद्ध है जो एक पुत्री अपने पिता और एक नाती अपने नाना को तर्पण के रूप में करता है. इस श्राद्ध को सुख शांति का प्रतीक माना गया है. जिसमें कई धर्म ग्रन्थों में महिलाओं को श्राद्ध का अधिकार देते हैं, जो कि इस बार 17 अक्टूबर यानी शनिवार को है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.