जयपुर. देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरुवार को आएंगे, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल में कांग्रेस इन चुनाव में पिछड़ रही है. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास कहते हैं कि एग्जिट पोल के विपरीत परिणाम आएंगे (Pratap Singh Khachariyawas on Exit Poll) और बीजेपी को जनता बढ़ती महंगाई को लेकर सबक सिखाएगी.
प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार 5 राज्यों के चुनाव परिणाम गुरुवार को आएंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने अपने मताधिकार के जरिए तय कर लिया है की किसकी सरकार बनेगी और इसका खुलासा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद हो जाएगा.
सदन में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की ओर से अपनी ही सरकार के जलदाय मंत्री को रबर स्टैंप बताने और अधिकारियों के खिलाफ मुखर होने के मामले में खाचरियावास ने मदेरणा का समर्थन (Pratap Singh Khachariyawas Support Divya Maderna) किया है. खाचरियावास से कहा कि दिव्या मदेरणा जनता की आवाज सदन में उठाती है और यदि अधिकारियों के कारण किसी काम में कोई कमी रह गई है तो उसे दुरुस्त करवाने के लिए आवाज उठाना सही है.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समझ लेना चाहिए कि विधायक और जनप्रतिनिधियों की बात सुने क्योंकि वह जनता की बात कहते हैं और जनता के लिए लड़ते हैं.
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने दिव्या मदेरणा के मामले में सरकार पर जुबानी हमला बोला है. शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में उनके ही विधायकों के काम नहीं हो रहे हैं तो जनता के काम कहां से होंगे. शर्मा ने कहा कि दिव्या मदेरणा ने सदन में जिस तरह अपनी ही सरकार में मंत्री को रबड़ स्टांप बताया उसका ताजा उदाहरण है.