ETV Bharat / city

पूनिया पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- भाजपा जो भाषा बोल रही है वह तीनों सीटों पर हार की बौखलाहट है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा तीनों सीटों पर संभावित हार के निराशा के कारण आरोप लगा रही है.

Satish Poonia accused Gehlot government,  Misuse of government machinery
पूनिया पर खाचरियावास का पलटवार
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को गहलोत सरकार पर तीनों उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाए. इन आरोपों का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब से प्रदेश में तीनों चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उनके नेताओं की टीम बौखला गई है.

पूनिया पर खाचरियावास का पलटवार

पढ़ें- कांग्रेस पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उपचुनाव जीतना चाहती है: सतीश पूनिया

खाचरियावास ने कहा कि यही कारण है कि पहले सतीश पूनिया और फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया महाराणा प्रताप का अपमान करते हैं. जो भी भाषा भाजपा के नेता बोल रहे हैं, वह हार की बौखलाहट है. इसी के चलते अब जब भाजपा को हार दिख रही है तो वह सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की बात कर रहे हैं.

प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने केंद्र की ओर से सुरक्षा की टीम मांगी थी जो लगी हुई है. सीआरपीएफ की टीम चुनाव में लगी है, लेकिन जो संभावित हार का निराशा है उसी के चलते भाजपा के नेता लगातार सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगा रहे हैं.

सतीश पूनिया का आरोप

बता दें, सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि यह कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि सरकारी मशीनरी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात को राजसमंद और शनिवार को सहाड़ा में जो घटनाएं हुई है, उससे यह साफ हो गया है कि सरकार की नियत में उसी समय खोट आ गया था जब वह पंचायती राज चुनाव हार गई थी. यही कारण है कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से वह चुनाव जीतना चाहती है.

जयपुर. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को गहलोत सरकार पर तीनों उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाए. इन आरोपों का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब से प्रदेश में तीनों चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उनके नेताओं की टीम बौखला गई है.

पूनिया पर खाचरियावास का पलटवार

पढ़ें- कांग्रेस पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उपचुनाव जीतना चाहती है: सतीश पूनिया

खाचरियावास ने कहा कि यही कारण है कि पहले सतीश पूनिया और फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया महाराणा प्रताप का अपमान करते हैं. जो भी भाषा भाजपा के नेता बोल रहे हैं, वह हार की बौखलाहट है. इसी के चलते अब जब भाजपा को हार दिख रही है तो वह सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की बात कर रहे हैं.

प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने केंद्र की ओर से सुरक्षा की टीम मांगी थी जो लगी हुई है. सीआरपीएफ की टीम चुनाव में लगी है, लेकिन जो संभावित हार का निराशा है उसी के चलते भाजपा के नेता लगातार सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगा रहे हैं.

सतीश पूनिया का आरोप

बता दें, सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि यह कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि सरकारी मशीनरी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात को राजसमंद और शनिवार को सहाड़ा में जो घटनाएं हुई है, उससे यह साफ हो गया है कि सरकार की नियत में उसी समय खोट आ गया था जब वह पंचायती राज चुनाव हार गई थी. यही कारण है कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से वह चुनाव जीतना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.