जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि केंद्र और राज्य में भाजपा का वोट भी कम हो रहा है. जो इस बात का सबूत है कि बीजेपी का तिलिस्म टूट रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान खाचरियावास ने उप चुनाव के परिणामों से लेकर मौजूदा सियासी हालातों पर खुलकर सवालों के जवाब दिए.
झूठ बोलकर चुनाव नहीं जीते जाते
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी राजस्थान में जब से सत्ता से बाहर हुई है. तब से उसके नेता केवल जुबानी जमा खर्च ही कर रहे हैं. भाजपा के नेता प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हैं. लेकिन जिस प्रकार का मैनेजमेंट और कामकाज प्रदेश की गहलोत सरकार का रहा उसकी तारीफ जनता भी कर रही है. उसका ही परिणाम है कि जनता ने सहाड़ा और सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों को हजारों की संख्या में वोटों से जिताया.
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी पिछले ढाई वर्षो में राजस्थान में विपक्ष की भूमिका ही नहीं निभा पाई. 100 से ज्यादा आदमी जयपुर के किसी भी विरोध प्रदर्शन में बीजेपी नहीं जुटा पाई. बस जुबानी जमा खर्च और बड़े-बड़े बातें और बयान देना ही बीजेपी नेताओं की आदत में शुमार हो गया है. झूठी बयान बाजी से बीजेपी की जनता में साख गिर रही है. यही कारण है कि कि बीजेपी को चुनाव में नुकसान हुआ.
बीजेपी का वोटिंग परसेंटेज कम हो रहा
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिस तरह भाजपा के नेता उपचुनाव में प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की बात कह रहे थे. वह झूठी थी. बड़े-बड़े दावे तीनों सीटों पर जीतने की किए जा रहे थे. उस की जनता ने हवा निकाल दी. क्योंकि झूठी बात जब जनता के बीच की जाती है तो जनता वोट के जरिए उस का खुलकर जवाब देती है. यही कारण है कि सहाड़ा में हमारी प्रत्याशी 40 हजार से ज्यादा और सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी 35 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. जबकि बीजेपी राजसमंद जो कि भाजपा की पुरानी सीट मानी जाती है वहां पर भी महज 5000 के करीब वोटों से ही जीत पाई.
खाचरियावास ने कहा कि अब बीजेपी का तिलिस्म टूट रहा है. केंद्र और राज्यों में और धीरे-धीरे चुनाव में बीजेपी का वोटिंग परसेंट भी गिर रहा है. खाचरियावास ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में भी भाजपा को मुंह की खाना पड़ी. असम में ही बीजेपी जीत पाई है. प्रताप सिंह के अनुसार बीजेपी काम के आधार पर नहीं बल्कि झूठे नारों और सांप्रदायिक माहौल बनाकर देश में सत्ता में आई है.
पेट्रोल डीजल की कीमतें बीजेपी की हार का कारण
खाचरियावास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है. लेकिन देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ. महंगाई बढ़ाने का काम केंद्र सरकार ने किया और उपचुनाव और चुनाव में जनता ने इसका जवाब भी दिया. खाचरियावास ने कहा जब लोगों के घर का बजट बिगड़ेगा, बेरोजगारी बढ़ेगी, लोगों को यह भी लगा कि केंद्र के नेता केवल बयानबाजी करते हैं. इसलिए वोट की ताकत का इस्तेमाल करके जनता ने भाजपा को सबक सिखाया.
पर्टिकुलर कास्ट की लीडरशिप की तारीफ करनी पड़ेगी
मौजूदा चुनाव में सुजानगढ़ सीट पर आरएलपी प्रत्याशी को बड़ी संख्या में वोट मिलने से जुड़े सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि किसानों का वोट आरएलपी को मिला होगा. पर्टिकुलर कास्ट की लीडरशिप की भी यहां पर तारीफ करना पड़ेगी. इस उपचुनाव में सुजानगढ़ सीट पर आरएलपी ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है. आरएलपी की लीडरशिप का यहां पर प्रभाव भी दिखा. जब मैं यहां पर चुनावी दौरे पर था तो मुझको इसकी जानकारी भी थी कि कई क्षेत्रों में टक्कर कांग्रेसी और आरएलपी के बीच ही होगी. हालांकि भविष्य में राजनीतिक समीकरणों में इसका क्या असर होगा यह मैं नहीं कह सकता.
मंत्रिमंडल विस्तार, नियुक्तियां मुख्यमंत्री का क्षेत्राधिकार
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से उप चुनाव परिणाम के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां होने की संभावनाओं से जुड़ा सवाल किया गया तो खाचरियावास ने कहा कि यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के क्षेत्राधिकार का मामला है. जब उन्हें उचित लगेगा वे इस दिशा में कदम उठाएंगे.
वसुंधरा खेमे की अनदेखी बीजेपी का मसला
उपचुनाव से वसुंधरा राजे खेमा दूर रहा. प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसे बीजेपी का आंतरिक मामला बताया. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी कैडर बेस पार्टी है. लेकिन जनता का बीजेपी के प्रति विश्वास कम हुआ है और उसका अब रिएक्शन आना शुरू हो गया है.
राजसमंद में भाजपा को बड़ी जीत से रोका
राजसमंद सीट पर कांग्रेस की हार से जुड़े सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की इस सीट पर बीजेपी को ज्यादा बड़ी जीत हासिल करने से रोका. भाजपा यहां 5000 के करीब वोटों से ही जीत पाई. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजसमंद में जो हार हुई है उस पर भी कांग्रेस संगठन चिंतन करेगा.