जयपुर. राहुल गांधी के नॉर्थ इंडिया की राजनीति को लेकर दिए बयान पर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर हमलावर है. वहीं कांग्रेसी नेता बचाव में उतर आए हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने राहुल गांधी का बचाव किया और कहा कि राहुल गांधी पर बीजेपी जितना हमला करेगी वो उतने ही बड़े बनते जाएंगे.
पढे़ं: Rajasthan Budget 2021: पेयजल के लिए बजट में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा...
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो केंद्र सरकार से मुद्दों के आधार पर लड़ रहे हैं. किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी जो सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब तो भाजपा के पास हैं नहीं लेकिन उनके पास केवल राहुल गांधी के जो बयान होते हैं उन पर प्रतिक्रिया देने का समय होता है. भाजपा राहुल गांधी से डरती है, इसलिए उनके बयानों पर जवाब देने के लिए बीजेपी हमलावर हैं. लेकिन जितना बीजेपी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बोलेंगे वो उतने ही बड़े होंगे. वहीं मंत्री बीडी कल्ला ने इस बयान की जानकारी नहीं होने की बात कही पल्ला झाड़ लिया.
क्या कहा था राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि मैंने 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद के तौर पर काम किया है. वहां मुझे अलग तरीके की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना बेहद नया था, क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि संजीदगी से उसपर अमल करते हैं.