ETV Bharat / city

आवेदन 'ऊंट' जारी हुए पट्टे 'जीरा' : अधूरे आवेदन बने समस्या, अब जागरूक करने की तैयारी - हेरिटेज नगर निगम

प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर 15 सितंबर से कैंप लगाकर आवेदन पत्र लेना शुरू किया गया था. शुरुआत में आवेदन पत्र काफी कम आए. हालांकि, अब आवेदन पत्रों की संख्या तो बढ़ी, लेकिन इन्हें अधूरा भरने की वजह से पट्टा तैयार करने में काफी परेशानी आ रही है. राज्य सरकार ने आमजन की सहूलियत के लिए नगर मित्रों को भी नियुक्त किया. बावजूद इसके अधूरे आवेदनों का आंकड़ा करीब 80 फीसदी है.

jaipur nagar nigam
अधूरे आवेदन बने समस्या
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 4:05 PM IST

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम की अगर बात की जाए तो यहां 4287 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन उनमें से महज 184 पट्टे जारी किए गए हैं. इस संबंध में डीसी प्लानिंग सुरेंद्र यादव ने बताया कि स्टेट ग्रांट एक्ट, 69 ए और कच्ची बस्ती के आवेदन ज्यादा आ रहे हैं. जोन स्तर पर एंपावर्ड कमेटियों का गठन किया गया है जो अपने स्तर पर आवेदनों को निस्तारित कर रही हैं.

इसके अलावा मुख्यालय पर यूएलबी स्वामित्व की योजनाएं और जेडीए द्वारा हस्तांतरित कृषि भूमि सोसाइटी की कॉलोनियों के पट्टे तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत अभियान अवधि में बड़ी छूट दी गई है. जिसमें धारा 69 ए और स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत दी गई छूट प्रमुख है.

आवेदन 'ऊंट' जारी हुए पट्टे 'जीरा'...

कहां और क्या है छूट की स्थिति, जानिये...

सभी नियमों में ब्याज दर 15 प्रतिशत के स्थान पर 9 प्रतिशत की गई. बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराए जाने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूट. बकाया लीज राशि व अग्रिम 10 और 8 वर्षों की एकमुश्त लीज राशि जमा कराए जाने पर बकाया लीज राशि पर 80 प्रतिशत की छूट. नीलामी और आवंटन के भूखण्ड जिनमें मूल राशि जमा है उनमें ब्याज और शास्ती में शत-प्रतिशत छूट.

वहीं, EWS/LIG/MIG-A के आवास और भूखण्डों के बकाया राशि, किश्तें एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज और शास्ती में शत-प्रतिशत छूट. आवासन मण्डल के MIG-B/HIG के आवासों में बकाया राशि एकमुश्त जमा कराए जाने पर ब्याज राशि में शत-प्रतिशत छूट. कृषि भूमि पर 17.06.1999 से पूर्व की कॉलोनियों में आवेदन नहीं करने पर अभियान का प्रथम कैम्प मानते हुए ब्याज में शत-प्रतिशत छूट. 17.06.1999 से पूर्व और बाद की कॉलोनियों में मांगपत्र अनुसार राशि नहीं जमा नहीं कराए जाने पर वर्तमान दर बिना ब्याज के राशि जमा कराने की छूट.

पढ़ें : राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचार, गद्दारी करने वाले विधायकों की सदस्यता होगी रद्द : BSP

जबकि खांचा भूमि का आवंटन आरक्षित दर की दोगुनी दर के स्थान पर आरक्षित दर पर और निजी कृषि भूमि की योजनाओं में आरक्षित दर के स्थान पर आरक्षित दर की 50 प्रतिशत पर आवेदन करने की छूट दी गई है. इसके अलावा निर्धारित अवधि में निर्माण नहीं करने पर पुर्नग्रहण राशि में 60 प्रतिशत की छूट. भू-उपयोग परिवर्तन राशि एक मुश्त जमा कराने पर 5 प्रतिशत की छूट और 1 वर्ष में 4 किश्तों में जमा कराने की छूट.

सुरेंद्र यादव के अनुसार आम जनता तक राज्य सरकार द्वारा दी जा रही छूट की जानकारी पहुंचाने के लिए अब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके लिए डोर-टू-डोर पंपलेट वितरण और होर्डिंग साइट लगाए जा रहे हैं. निगम द्वारा प्रचार प्रसार के साथ वार्ड वार शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाया जा सके. लेकिन फिलहाल इसकी प्रगति में अधूरे आवेदन रुकावट बने हुए हैं.

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम की अगर बात की जाए तो यहां 4287 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन उनमें से महज 184 पट्टे जारी किए गए हैं. इस संबंध में डीसी प्लानिंग सुरेंद्र यादव ने बताया कि स्टेट ग्रांट एक्ट, 69 ए और कच्ची बस्ती के आवेदन ज्यादा आ रहे हैं. जोन स्तर पर एंपावर्ड कमेटियों का गठन किया गया है जो अपने स्तर पर आवेदनों को निस्तारित कर रही हैं.

इसके अलावा मुख्यालय पर यूएलबी स्वामित्व की योजनाएं और जेडीए द्वारा हस्तांतरित कृषि भूमि सोसाइटी की कॉलोनियों के पट्टे तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत अभियान अवधि में बड़ी छूट दी गई है. जिसमें धारा 69 ए और स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत दी गई छूट प्रमुख है.

आवेदन 'ऊंट' जारी हुए पट्टे 'जीरा'...

कहां और क्या है छूट की स्थिति, जानिये...

सभी नियमों में ब्याज दर 15 प्रतिशत के स्थान पर 9 प्रतिशत की गई. बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराए जाने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूट. बकाया लीज राशि व अग्रिम 10 और 8 वर्षों की एकमुश्त लीज राशि जमा कराए जाने पर बकाया लीज राशि पर 80 प्रतिशत की छूट. नीलामी और आवंटन के भूखण्ड जिनमें मूल राशि जमा है उनमें ब्याज और शास्ती में शत-प्रतिशत छूट.

वहीं, EWS/LIG/MIG-A के आवास और भूखण्डों के बकाया राशि, किश्तें एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज और शास्ती में शत-प्रतिशत छूट. आवासन मण्डल के MIG-B/HIG के आवासों में बकाया राशि एकमुश्त जमा कराए जाने पर ब्याज राशि में शत-प्रतिशत छूट. कृषि भूमि पर 17.06.1999 से पूर्व की कॉलोनियों में आवेदन नहीं करने पर अभियान का प्रथम कैम्प मानते हुए ब्याज में शत-प्रतिशत छूट. 17.06.1999 से पूर्व और बाद की कॉलोनियों में मांगपत्र अनुसार राशि नहीं जमा नहीं कराए जाने पर वर्तमान दर बिना ब्याज के राशि जमा कराने की छूट.

पढ़ें : राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचार, गद्दारी करने वाले विधायकों की सदस्यता होगी रद्द : BSP

जबकि खांचा भूमि का आवंटन आरक्षित दर की दोगुनी दर के स्थान पर आरक्षित दर पर और निजी कृषि भूमि की योजनाओं में आरक्षित दर के स्थान पर आरक्षित दर की 50 प्रतिशत पर आवेदन करने की छूट दी गई है. इसके अलावा निर्धारित अवधि में निर्माण नहीं करने पर पुर्नग्रहण राशि में 60 प्रतिशत की छूट. भू-उपयोग परिवर्तन राशि एक मुश्त जमा कराने पर 5 प्रतिशत की छूट और 1 वर्ष में 4 किश्तों में जमा कराने की छूट.

सुरेंद्र यादव के अनुसार आम जनता तक राज्य सरकार द्वारा दी जा रही छूट की जानकारी पहुंचाने के लिए अब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके लिए डोर-टू-डोर पंपलेट वितरण और होर्डिंग साइट लगाए जा रहे हैं. निगम द्वारा प्रचार प्रसार के साथ वार्ड वार शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाया जा सके. लेकिन फिलहाल इसकी प्रगति में अधूरे आवेदन रुकावट बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.