ETV Bharat / city

जयपुर के अपैक्स सर्कल पर लगे 'मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी... हमें गिरफ्तार करों' के पोस्टर - govind singh dotasara

जयपुर के अपैक्स सर्कल पर 'मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी... हमें गिरफ्तार करों' के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और गोविंद सिंह डोटासरा की फोटो लगी हुई है. इससे पहले डोटासरा तमाम कांग्रेसी नेताओं की तरह इसी पोस्टर को अपनी ट्वीटर प्रोफाइल बनाया था.

vaccine poster,  vaccine poster in jaipur
जयपुर के अपैक्स सर्कल पर लगे 'मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी... हमें गिरफ्तार करों' के पोस्टर
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:41 PM IST

जयपुर. कोरोना वैक्सीन की कमी से देश लगातार जूझ रहा है. ऐसे में मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्षी मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी का 'मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी' के पोस्टर लगाकर विरोध कर रहे हैं. इन पोस्टरों को लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जिसके बाद से कांग्रेस केंद्र सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गई.

पढे़ं: पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राहुल गांधी की तस्वीर के साथ पोस्टर लगे हैं. जिसमें लिखा है ' मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी, अगर यह पूछना जुर्म है तो हमें भी गिरफ्तार करो'. पोस्टर पर राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा की फोटो के साथ मुख्य सचेतक महेश जोशी और पीसीसी मेम्बर पंडित अवध शर्मा की तस्वीर लगी है. बता दें कि ऐसे ही कुछ पोस्टर दिल्ली में लगाने पर कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विरोध स्वरूप अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में भी इसी पोस्टर को लगाया था. 16 मई को गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हुए यही लाइनें अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट की थी.

क्या है पोस्टर विवाद

दिल्ली के कई इलाकों में 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी' के पोस्टर लगाये गये थे. देखते ही देखते यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गए. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टर लगाने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के सभी नेताओं ने ट्वीटर पर यही पोस्टर शेयर किया और अपनी प्रोफाइल पिक्चर में भी लगाया और लिखा कि अगर यह पूछना गुनाह है तो हमें भी गिरफ्तार करो.

जयपुर. कोरोना वैक्सीन की कमी से देश लगातार जूझ रहा है. ऐसे में मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्षी मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी का 'मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी' के पोस्टर लगाकर विरोध कर रहे हैं. इन पोस्टरों को लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जिसके बाद से कांग्रेस केंद्र सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गई.

पढे़ं: पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राहुल गांधी की तस्वीर के साथ पोस्टर लगे हैं. जिसमें लिखा है ' मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी, अगर यह पूछना जुर्म है तो हमें भी गिरफ्तार करो'. पोस्टर पर राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा की फोटो के साथ मुख्य सचेतक महेश जोशी और पीसीसी मेम्बर पंडित अवध शर्मा की तस्वीर लगी है. बता दें कि ऐसे ही कुछ पोस्टर दिल्ली में लगाने पर कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विरोध स्वरूप अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में भी इसी पोस्टर को लगाया था. 16 मई को गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हुए यही लाइनें अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट की थी.

क्या है पोस्टर विवाद

दिल्ली के कई इलाकों में 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी' के पोस्टर लगाये गये थे. देखते ही देखते यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गए. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टर लगाने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के सभी नेताओं ने ट्वीटर पर यही पोस्टर शेयर किया और अपनी प्रोफाइल पिक्चर में भी लगाया और लिखा कि अगर यह पूछना गुनाह है तो हमें भी गिरफ्तार करो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.