जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस का पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया. इसके बाद प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के घर के 1 किलोमीटर की परिधि के पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू की पूर्ण पालना के लिए जयपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है और कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है.
ये पढ़ेंः जिंदा रहेंगे तभी तो पैसा काम आएगा, अभी लोगों की मदद के लिए खर्च करें : खाचरियावास
वहीं इलाके में स्क्रीनिंग के लिए आई चिकित्सा विभाग की टीम के साथ भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. जिससे इलाके में किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो पाए. पूरे इलाके में लगातार पुलिस के वाहन गश्त कर रहे हैं और पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के जरिए लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील कर रहे हैं.