जयपुर. जयपुर के मोती डूंगरी रोड पर स्थित मुसाफिर खाने में रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कोविड-19 में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर ओर जयपुर हेरिटेज निगम की मेयर मुनेश गुर्जर भी मौजूद रही. मुसाफिरखाना में आयोजित सम्मान समारोह में 500 लोगों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया. मुनेश गुर्जर ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर उन्हें अच्छा लगा.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा कहा कि आज सरकार की किसी भी गलत नीति के खिलाफ यदि कोई आवाज उठाएगा, तो वह बदनाम होगा. आज लोकतंत्र आखिरी सांसे ले रहा है. हम सभी को इन सभी के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. आज आरएसएस के एजेंडे को लागू किया जा रहा है और अन्य संगठनों को रोका जा रहा है। परसों ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को नोटिस दिया गया। यह देखकर हंसी आती है कि हम पर कई तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में हेरिटेज नगर निगम के उपमहापौर असलम फारूकी ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में कोरोना काल में खाना वितरण करने वाले लोगों, मीडिया कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने कहा कि आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया हर उस जगह सामाजिक सरोकारों के काम करती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को दुनिया के सामने गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?
मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हम लोगों को आज टारगेट किया जा रहा है, जो लोग इस बीजेपी सरकार और आरएसएस के खिलाफ बोलता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन हम किसी भी तरह से डरने वाले नहीं है. मोहम्मद आसिफ में कहा कि 17 फरवरी को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस है. प्रदेश में 17 फरवरी तक अलग-अलग जगह पर अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और आज से हमने कार्यक्रम का आयोजन कर शुरुआत कर दी है.