जयपुर. आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग (RAS Mains exam 2022) भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायोचित करार ना दी हो लेकिन भाजपा लगातार अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन कर रही है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री (Satish Poonia on RAS Main Exam) को पत्र लिखकर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की तो भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया.
सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में परीक्षा का सिलेबस में हुए व्यापक बदलाव का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए समुचित समय नहीं मिल पाने की बात कही. लिखा कि मौजूदा परीक्षा 25 और 26 फरवरी को होनी है जिसमें सरकार के स्तर पर बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें.
किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री पर किया पलटवार : भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है. मीणा ने अपने ट्वीट (Kirodi Lal Meena Tweet on RAS Main Exam) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि जब खेल शुरू हो जाता है तो नियम नहीं बदले जाते, फिर आपने क्यों प्रदेश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में ले जाने की ठान रखी है. आरएएस में परीक्षा का सिलेबस प्री के परिणाम के बाद बदला गया जो न्यायोचित नहीं है. आप इसमें राजनीति ना करके युवाओं के हित में फैसला लें.
सीकर दुर्घटना पीड़ितों के जाने हाल : सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर सीकर में दुर्घटना ग्रस्त घायल भाजयुमो कार्यकर्ताओं की कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान उनके साथ विधायक रामलाल शर्मा और किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी घायल भाजयुमो कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का हाल जाना.