जयपुर. जोधपुर में किसान संघ के धरने में छात्र नेता पुखराज के मौत को अब भाजपा ने एक राजनीतिक मुद्दा बना लिया है. इस मामले पर शनिवार को भाजपा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले 25 दिनों से किसान संघ का आंदोलन चल रहा है.
इस बीच शुक्रवार की रात को किसान संघ के आंदोलन में जोधपुर क्षेत्र के युवा नेता पुखराज की धरना स्थल पर तबीयत खराब होना और फिर अस्पताल में उनकी मौत होना, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में सरकार पर और मुख्यमंत्री के आचरण पर सवालिया निशान खड़े करती है.
इसके साथ ही उन्होंने बीते दिनों प्रदेश में 3 किसानों की आत्महत्या करने की बात कहते हुए कांग्रेस को सरकार बनने से पहले किए गए कर्ज माफी के वादे को याद दिलाया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी तो किसानों का पूरा कर्ज माफ करेंगे, जिन किसानों ने आत्महत्या की है, उन्होंने भी केसीसी या फिर सहकारी बैंकों से कर्ज ले रखा था.
पढ़ें- जोधपुरः किसान आंदोलन में शामिल छात्र नेता की मौत, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग
उन्होंने कहा कि 20 महीने बाद भी अगर कांग्रेस सरकार अपने जन घोषणापत्र पर कायम नहीं रहती है और यूटर्न लेती है. इस पर भाजपा प्रतिपक्ष में होने के नाते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जवाब मांगती है कि वह राजस्थान पर न सही, लेकिन कम से कम जोधपुर पर तो मेहरबानी करे.
सरकार में अगर थोड़ी भी संवेदना है तो 20 महीने में सरकार के किसानों के लिए किए गए काम और आगे किए जाने वाले कामों को लेकर वाइट पेपर जारी करें. इसके साथ ही सरकार यह भी बताएं कि जिन किसानों की मौत हुई है, उनके आर्थिक संबल के लिए सरकार क्या कर रही है?