ETV Bharat / city

मोदी सरकार ने एक वर्ष में 70 वर्ष के दंश को खत्म किया: सतीश पूनिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा कर लिया है. ऐसे में जयपुर में सतीश पूनिया ने मोदी को बधाई देते हुए कही कि भाजपा सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में 70 साल के दंश को खत्म किया है.

मोदी सरकार 2.0 के एक साल, One year of Modi government 2.0
मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर पूनिया ने दी बधाई
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:13 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में 70 साल के दंश को खत्म किया है.

पूनिया ने कहा कि 2014 में जनादेश मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकास की पटरी पर दौड़ाया. गरीब और सामान्य वर्ग के लिए असामान्य काम किए. करोड़ों गरीबों के जनधन खाते खुलवाना, उज्ज्वला योजना में मुक्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों के खाते में पैसे डालने से लेकर अनगिनत काम मोदी सरकार ने किया है.

पढ़ेंः राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

पूनिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश पर 70 साल से लगे दंश को खत्म करने का काम किया है. आतंकवाद और अलगाववाद की जननी कश्मीर की धारा 370 और 35ए को खत्म किया. देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेल रहे हिंदू, जैन, सिख, ईसाई, पारसी और बौद्ध नागरिकों को भारत की नागरिकता देने के लिए नागरिकता कानून में संशोधन किया.

एक सदी से भी ज्यादा समय से कोर्ट में लम्बित अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का मुद्दा कोर्ट में पैरवी कर सुलझाया और वहां भव्य राममंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त किया. सदियों से तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम बहनों को तीन तलाक खत्म कर इस सामाजिक बुराई से निजात दिलाने सहित अनेकों उपलब्धियों मोदी सरकार 2.0 के नाम रही.

पढ़ेंः स्कूल खुले तो Social Distancing पालन करवाना एक चुनौती, 2 पारी और बंद पड़े स्कूल भवनों में हो सकता है कक्षाओं का संचालन

पूनिया ने कहा कि वैश्विक कोरोना संकट को भी भारत सरकार ने अपने देश में जिस प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया है. दुनिया भर में उसकी प्रशंसा हो रही है. यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष भी भारत को बनाया गया है.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में 70 साल के दंश को खत्म किया है.

पूनिया ने कहा कि 2014 में जनादेश मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकास की पटरी पर दौड़ाया. गरीब और सामान्य वर्ग के लिए असामान्य काम किए. करोड़ों गरीबों के जनधन खाते खुलवाना, उज्ज्वला योजना में मुक्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों के खाते में पैसे डालने से लेकर अनगिनत काम मोदी सरकार ने किया है.

पढ़ेंः राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

पूनिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश पर 70 साल से लगे दंश को खत्म करने का काम किया है. आतंकवाद और अलगाववाद की जननी कश्मीर की धारा 370 और 35ए को खत्म किया. देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेल रहे हिंदू, जैन, सिख, ईसाई, पारसी और बौद्ध नागरिकों को भारत की नागरिकता देने के लिए नागरिकता कानून में संशोधन किया.

एक सदी से भी ज्यादा समय से कोर्ट में लम्बित अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का मुद्दा कोर्ट में पैरवी कर सुलझाया और वहां भव्य राममंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त किया. सदियों से तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम बहनों को तीन तलाक खत्म कर इस सामाजिक बुराई से निजात दिलाने सहित अनेकों उपलब्धियों मोदी सरकार 2.0 के नाम रही.

पढ़ेंः स्कूल खुले तो Social Distancing पालन करवाना एक चुनौती, 2 पारी और बंद पड़े स्कूल भवनों में हो सकता है कक्षाओं का संचालन

पूनिया ने कहा कि वैश्विक कोरोना संकट को भी भारत सरकार ने अपने देश में जिस प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया है. दुनिया भर में उसकी प्रशंसा हो रही है. यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष भी भारत को बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.