जयपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के शिक्षकों को लेकर दिए बयान पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान को पूरे प्रदेश के शिक्षकों का अपमान करार दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत से लेकर इनके मंत्रियों के बयानों और व्यवहार में सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में कांग्रेस की होने वाली बड़ी हार की बौखलाहट है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने बयान जारी कर लेक्चरर के साथ अमर्यादित व्यवहार के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना साधा है. उन्होंने डोटासरा की ओर से शिक्षकों के साथ अमर्यादित भाषा और व्यवहार की कड़ी निंदा की है. पूनिया ने कहा कि डोटासरा ने पूरे प्रदेश के शिक्षकों का अपमान किया है.
डाॅ. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर इनके मंत्रियों के बयानों और व्यवहार में सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद उपचुनावों में कांग्रेस की होने वाली बड़ी हार की बौखलाहट दिख रही है. ये सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है, लेकिन कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, जनता के आशीर्वाद और मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों से भाजपा तीनों सीटें जीतेगी.
यह भी पढ़ेंः युवती ने मंत्री खाचरियावास के बंगले पर किया खूब हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस
पूनिया ने कहा कि राजनेताओं के द्वार आम जनता की पीड़ा सुनने के लिए होते हैं, पर शायद कांग्रेस नेताओं को बाड़े और बाड़ेबंदी पसंद है, इसलिए शिक्षा मंत्री खुद के घर को 'नाथी का बाड़ा' बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इधर असम के कट्टरपंथियों की बाडेबंदी कर खिदमत की जा रही है और घर पधारे शिक्षकों को बेइज्जत कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी इस बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह का बयान उनके घमंड को दर्शाता है. कांग्रेस सरकार घमंड में पूरी तरीके से चूर है.
बता दें, गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने आवास पर आए स्कूल लेक्चरर के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए कहा था कि यहां तुम्हें किसने बुलाया, मेरे घर को नाथी का बाड़ा समझा है क्या?