जयपुर. दिल्ली प्रवास से लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सोमवार को पार्टी आलाकमान से मिले निर्देशों से प्रदेश के आला नेताओं को अवगत कराया. भाजपा मुख्यालय में पूनिया के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ लंबी मंत्रणा हुई, जिसमें पार्टी की आगामी रणनीति भी तैयार हुई. बताया जा रहा है संघ मामले में सरकार के रवैए के खिलाफ भाजपा जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक उग्र आंदोलन करेगी.
दिसंबर तक संगठनात्मक गतिविधियों का ड्राफ्ट हुआ तैयार
दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी आलाकमान ने प्रदेश इकाई को निर्देश दिया कि आने वाले विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही प्रदेश इकाई की संगठनात्मक गतिविधियों का ड्राफ्ट तैयार कर उस पर काम शुरू करें.
इसके लिए ऐसे कार्यक्रम बनाया जाएं जिससे साल 2023 में राजस्थान में कमल खिले और उसके बाद लोकसभा चुनाव में राजस्थान से शत-प्रतिशत सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित हो. इसी कड़ी में आगामी दिसंबर महीने तक संगठन के कामकाज का खाका तैयार किया जा रहा है, जिसका ड्राफ्ट इस बैठक के दौरान तैयार किया गया.
संघ प्रचारक मामले में कार्रवाई हुई तो प्रदेश स्तर तक होंगे बड़े आंदोलन
बीवीजी कंपनी प्रतिनिधियों से लेन-देन के वायरल वीडियो मामले में संघ प्रचारक निंबाराम के खिलाफ एसीबी में दर्ज मामले को लेकर भी कानूनी पहलुओं पर चर्चा हुई. पार्टी ने तय किया है कि अगर इस मामले में बेवजह संघ को घसीटा गया तो पार्टी प्रदेश स्तर पर मुखर होकर सरकार के खिलाफ प्रत्येक जिले में उग्र आंदोलन करेगी.
यह भी पढ़ेंः ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देगी गहलोत सरकार, भिखारियों को भी मुख्यधारा से जोड़ने की पहल
हालांकि, सरकार इस मामले में अगला कोई कदम उठाए उससे पहले भाजपा ने दबाव की राजनीति बनाने के लिए प्रेस वार्ता कर सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया है और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी घेराव की रणनीति तैयार है.
सौम्या गुर्जर मामले में जल्दी लगाई जाएगी याचिका
सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में हुई मंत्रणा के दौरान यह भी तय किया गया कि निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर मामले में पार्टी इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट की शरण लेगी. दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव से इस संबंध में कानूनी सलाह दी थी.