जयपुर. किसानों के कर्ज नहीं चुकाने पर जमीन नीलामी के मामले में राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. भाजपा नेता लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रह हैं. अब राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम गहलोत और राहुल गांधी को (Satish Poonia Targeted Gehlot Government) लपेटे में लिया है. पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुरुवार सुबह किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि किसानों के मामले में मुख्यमंत्री केवल चिट्ठी-चिट्ठी खेल रहे हैं.
सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार की आदत है कि जब सांप निकल जाता है तब लाठी पीटती है. पूनिया ने इस मामले में एक ट्वीट भी किया, जिसमें फिल्मी अंदाज में राहुल गांधी को पिछले चुनाव में किया गया उनका वादा याद दिलाया गया. इसमें माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म के गाने के साथ ही एक और गाने का इस्तेमाल किया गया है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान के किसानों में काफी आक्रोश है, इसलिए गहलोत सरकार को अपना फैसला (Gehlot Government Bans Agricultural Land Auction) वापस लेना पड़ा.
गहलोत ने देश के विकास के इतिहास को बताया तो नाराज हुए पूनिया, कहा- Anti National है सीएम का आचरण...
वहीं, ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से जुड़े एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी संबोधन हुआ. हालांकि, इस दौरान गहलोत ने आजादी के महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर अपने संबोधन में देश के 75 वर्षों के इतिहास और महात्मा गांधी समेत कई महापुरुषों के योगदान को गिनाया और यह भी कहा कि आज देश में तनाव के हालात हैं. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भड़क गए. पूनिया ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने के मामले में कई बार उनका आचरण Anti National सा लगता है.
-
2018 में @RahulGandhi जी के इस वादे के कारण राजस्थान के किसानों की ज़मीनें नीलाम हो रही हैं,किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं।@ashokgehlot51 जी गुमराह कर रहे हैं;चिट्ठी चिट्ठी खेल रहे हैंअरे!थोड़ा बहुत भी ईमान बचा है तो किसानों का पूरा क़र्ज़ा माफ़ करो। pic.twitter.com/IyoTt5ZtTI
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2018 में @RahulGandhi जी के इस वादे के कारण राजस्थान के किसानों की ज़मीनें नीलाम हो रही हैं,किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं।@ashokgehlot51 जी गुमराह कर रहे हैं;चिट्ठी चिट्ठी खेल रहे हैंअरे!थोड़ा बहुत भी ईमान बचा है तो किसानों का पूरा क़र्ज़ा माफ़ करो। pic.twitter.com/IyoTt5ZtTI
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 20, 20222018 में @RahulGandhi जी के इस वादे के कारण राजस्थान के किसानों की ज़मीनें नीलाम हो रही हैं,किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं।@ashokgehlot51 जी गुमराह कर रहे हैं;चिट्ठी चिट्ठी खेल रहे हैंअरे!थोड़ा बहुत भी ईमान बचा है तो किसानों का पूरा क़र्ज़ा माफ़ करो। pic.twitter.com/IyoTt5ZtTI
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 20, 2022