ETV Bharat / city

तैयारः सतीश पूनिया की नई टीम तय करेगी संगठन की मजबूती और नेताओं में तालमेल - Satish punia news

भाजपा संगठनात्मक चुनाव में अब जल्द ही सतीश पूनिया निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बन जाएंगे. वहीं, निर्वाचन के बाद पूनिया नई टीम का ऐलान करेंगे. बता दें कि नई टीम का ऐलान नए वर्ष यानि साल 2020 की शुरुआत में ही होगा.

सतीश पूनिया की नई टीम का ऐलान , Satish punia news
सतीश पूनिया न्यूज
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 4:34 PM IST

जयपुर. भाजपा संगठनात्मक चुनाव में अब जल्द ही सतीश पूनिया निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बन जाएंगे. वहीं, उसके बाद सब का फोकस पूनिया की नई टीम पर रहेगा. पूनिया को अपनी नई टीम का ऐलान ना केवल आगामी पंचायत राज चुनाव बल्कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी करना होगा.

निर्वाचन के बाद नई टीम का ऐलान करेंगे सतीश पूनिया

सभी क्षेत्र और जातियों का होगा समावेश

सतीश पूनिया की नई टीम में सभी जातियों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व होना तय है. बता दें कि पूनिया भी इसके संकेत मीडिया में दे चुके हैं. माना जा रहा है कि पूनिया की नई टीम में मौजूदा प्रदेश की टीम के कुछ चेहरे रिपीट होंगे, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी का नाम प्रमुख है.

पढ़ें- प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुड मॉर्निंग और गुड नाइट भी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को कोसने से शुरू होती हैः सतीश पूनिया

माना जा रहा है कि मौजूदा महामंत्री भजन लाल शर्मा, कैलाश मेघवाल और वीरमदेव सिंह में से किसी एक को यथावत या अन्य दायित्व देकर टीम में रखा जा सकता है. साथ ही प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच और सांसद दीया कुमारी को भी काम के आधार पर नई टीम में प्रमोशन मिल सकता है.

वहीं, बीजेपी मीडिया और प्रवक्ताओं में शामिल ऐसे कई युवा चेहरे हैं जो अपने काम के बलबूते नई टीम में जगह बना सकते हैं. इनमें प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अलका गुर्जर सहित कुछ नाम प्रमुख हैं जो कार्य की दृष्टि से पूनिया के भरोसे पर अब तक खड़े उतरे हैं. उधर, मोर्चा में शामिल अशोक सैनी भादरा, रामकिशोर मीणा और अन्य पदाधिकारियों में से भी कुछ को मुख्य टीम में लिया जा सकेगा.

माना जा रहा है कि विधायक मदन दिलावर और पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल के भी प्रदेश संगठन की मुख्य टीम में आने के आसार हैं. जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष और विधायक रामलाल शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत व वासुदेव देवनानी को भी अनुभव के आधार पर संगठन में अन्य जिम्मेदारियां मिलना तय है.

जनवरी में होगा नई टीम का ऐलान

मीडिया से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने इस बात के भी कई बार संकेत दे दिए हैं कि उनकी नई टीम का ऐलान नए वर्ष यानि साल 2020 की शुरुआत में ही होगा. नए साल में नई ऊर्जा के साथ सतीश पूनिया अपनी नई टीम के साथ एक नई और लंबी पारी खेलने को बेताब है. पूनिया अपने बयानों में साल 2023 को ही फोकस रखते हैं लेकिन साल 2023 को लेकर जो सपना पूनिया के समर्थक देख रहे हैं वो साकार तभी हो पाएगा जब पूनिया के पास संगठनात्मक रूप से मजबूत टीम होगी.

जयपुर. भाजपा संगठनात्मक चुनाव में अब जल्द ही सतीश पूनिया निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बन जाएंगे. वहीं, उसके बाद सब का फोकस पूनिया की नई टीम पर रहेगा. पूनिया को अपनी नई टीम का ऐलान ना केवल आगामी पंचायत राज चुनाव बल्कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी करना होगा.

निर्वाचन के बाद नई टीम का ऐलान करेंगे सतीश पूनिया

सभी क्षेत्र और जातियों का होगा समावेश

सतीश पूनिया की नई टीम में सभी जातियों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व होना तय है. बता दें कि पूनिया भी इसके संकेत मीडिया में दे चुके हैं. माना जा रहा है कि पूनिया की नई टीम में मौजूदा प्रदेश की टीम के कुछ चेहरे रिपीट होंगे, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी का नाम प्रमुख है.

पढ़ें- प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुड मॉर्निंग और गुड नाइट भी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को कोसने से शुरू होती हैः सतीश पूनिया

माना जा रहा है कि मौजूदा महामंत्री भजन लाल शर्मा, कैलाश मेघवाल और वीरमदेव सिंह में से किसी एक को यथावत या अन्य दायित्व देकर टीम में रखा जा सकता है. साथ ही प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच और सांसद दीया कुमारी को भी काम के आधार पर नई टीम में प्रमोशन मिल सकता है.

वहीं, बीजेपी मीडिया और प्रवक्ताओं में शामिल ऐसे कई युवा चेहरे हैं जो अपने काम के बलबूते नई टीम में जगह बना सकते हैं. इनमें प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अलका गुर्जर सहित कुछ नाम प्रमुख हैं जो कार्य की दृष्टि से पूनिया के भरोसे पर अब तक खड़े उतरे हैं. उधर, मोर्चा में शामिल अशोक सैनी भादरा, रामकिशोर मीणा और अन्य पदाधिकारियों में से भी कुछ को मुख्य टीम में लिया जा सकेगा.

माना जा रहा है कि विधायक मदन दिलावर और पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल के भी प्रदेश संगठन की मुख्य टीम में आने के आसार हैं. जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष और विधायक रामलाल शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत व वासुदेव देवनानी को भी अनुभव के आधार पर संगठन में अन्य जिम्मेदारियां मिलना तय है.

जनवरी में होगा नई टीम का ऐलान

मीडिया से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने इस बात के भी कई बार संकेत दे दिए हैं कि उनकी नई टीम का ऐलान नए वर्ष यानि साल 2020 की शुरुआत में ही होगा. नए साल में नई ऊर्जा के साथ सतीश पूनिया अपनी नई टीम के साथ एक नई और लंबी पारी खेलने को बेताब है. पूनिया अपने बयानों में साल 2023 को ही फोकस रखते हैं लेकिन साल 2023 को लेकर जो सपना पूनिया के समर्थक देख रहे हैं वो साकार तभी हो पाएगा जब पूनिया के पास संगठनात्मक रूप से मजबूत टीम होगी.

Intro:निर्वाचन के बाद नई टीम का एलान करेंगे सतीश पूनिया
पूनिया की नई टीम तय करेगी संगठन की मजबूती और नेताओं में तालमेल
इन मौजूदा भाजपा पदाधिकारियों को मिल सकता है नई टीम में मौका


जयपुर (इंट्रो)
भाजपा संगठनात्मक चुनाव में अब जल्द ही सतीश पूनिया निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बन जाएंगे और उसके बाद सब का फोकस रहेगा पूनिया की नई टीम पर। पूनियां को अपनी नई टीम का ऐलान ना केवल आगामी पंचायत राज चुनाव बल्कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी करना होगा। ऐसे में पूनियां को जरूरत होगी अपने ऐसे खास सिपहसालारों की जो ना केवल उनसे अपनी वफादारी निभाए बल्कि उन नेताओं के पास खुद की मजबूत सियासी जमीन भी हो।

सभी क्षेत्र और जातियों का होगा समावेश-

सतीश पूनिया की नई टीम में सभी जातियों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व होना तय है को दुनिया भी इसके संकेत मीडिया में दे चुके हैं लेकिन बड़ा सवाल यही है कि वह कौन से नेता होंगे जो पूनिया की टीम में शामिल हो पाएंगे। मौजूदा प्रदेश की टीम में कुछ चेहरे ऐसे हैं जो वापस रिपीट होंगे जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी का नाम प्रमुख है वहीं मौजूदा महामंत्री भजन लाल शर्मा, कैलाश मेघवाल और वीरमदेव सिंह में से किसी एक को यथावत या अन्य दायित्व देकर टीम में रखा जा सकता है। प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच और सांसद दिया कुमारी को भी काम के आधार पर नई टीम में प्रमोशन मिल सकता है। वहीं बीजेपी मीडिया और प्रवक्ताओं में शामिल ऐसे कई युवा चेहरे हैं जो अपने काम के बलबूते नई टीम में जगह बना सकते हैं। इनमें प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज अलका गुर्जर सहित कुछ नाम प्रमुख है जो कार्य की दृष्टि से पूनियां के भरोसे पर अब तक खरे उतरे हैं। वही मोर्चा में शामिल अशोक सैनी भादरा, रामकिशोर मीणा व अन्य पदाधिकारियों में से भी कुछ को मुख्य टीम में लिया जा सकेगा। विधायक मदन दिलावर, और पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल के भी प्रदेश संगठन की मुख्य टीम में आने के आसार है। जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष और विधायक रामलाल शर्मा ,विधायक निर्मल कुमावत,वासुदेव देवनानी को भी अनुभव के आधार पर संगठन में अन्य जिम्मेदारियां मिलना तय है।

जनवरी में ही हो पाएगा नई टीम का ऐलान-
वीडियो से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने इस बात के भी कई बार संकेत दे दिए है कि उनकी नई टीम का ऐलान नए वर्ष यानी साल 2020 की शुरुआत में ही होगा। नए साल में नई ऊर्जा के साथ सतीश पूनिया अपनी नई टीम के साथ एक नई और लंबी पारी खेलने को बेताब है। पूनियां अपने बयानों में साल 2023 को ही फोकस रखते हैं लेकिन साल 2023 को लेकर जो सपना पूनिया के समर्थक देख रहे हैं वो साकार तभी हो पाएगा जब पूनिया के पास संगठनात्मक रूप से मजबूत टीम होगी।

बाईट- सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
(Edited vo pkg)


Body:बाईट- सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.