जयपुर. लंदन दौरे के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक साथ एक मंच साझा किया. यह मौका था लंदन में दी राजस्थान एसोसिएशन के प्रवासी सम्मेलन कार्यक्रम का. कार्यक्रम में दोनों ही प्रमुख दलों के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ एक मंच पर नजर आए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने फिल्म पूरब और पश्चिम के मशहूर गीत "है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां का गाता हूं" गाकर शुरुआत की. उन्होंने कहा कि राजस्थान भक्ति और शक्ति से समृद्ध धरती है, जहां भारत में आने वाला हर तीसरा पर्यटक राजस्थान जरूर आता है. पूनिया ने राजस्थान को स्वाभिमान की धरती और बलिदान की धरती बताते हुए प्रदेश की समृद्धि और इतिहास के बारे में जानकारी दी. वहीं, लंदन की धरती में मिले अपनेपन के लिए उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों का धन्यवाद दिया.
वहीं, मंच पर मौजूद सचिन पायलट की तरफ इशारा करते हुए पूनिया ने कहा कि हमारे प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से मैं आग्रह करता हूं की दी राजस्थान एसोसिएशन यूके जिन मुद्दों को लेकर राजस्थान के हित में काम करना चाहती है, उसमें उनकी मदद करें. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हम सत्ता में नहीं है लेकिन जो भी बन पड़ेगा प्रदेश के हित के लिए हम साथ काम करेंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने लंदन में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को कहा कि आप सभी ने देश के गौरव को विदेशी धरती पर बढ़ाया है जो सराहनीय है और साधुवाद का पात्र भी है. उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत के कारण ही विदेशी धरती पर भी भारतीय संस्कृति जीवित रखी गई है. इस दौरान सचिन पायलट ने आह्वान किया कि आप अपनी जड़ों को राजस्थान में मजबूत करें. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निवेश आमंत्रित करने की नीतियों का लाभ उठाते हुए शहरों और ग्रामीण अंचल में उपलब्ध अवसरों का फायदा उठाकर निवेश करें, ताकि उनके योगदान से प्रदेश को भी लाभ मिल सके.