जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग में कुछ दिन पहले खत्म हुई सियासी दूरियां अब फिर से दिखने लगी हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार अब केवल झूठी वाहवाही लूटने में लगी है. महामारी को रोकने की दिशा में होने वाले कार्य का पूरी तरह कांग्रेसीकरण कर दिया गया है.
पूनिया ने कहा कि सरकार भीलवाड़ा मॉडल को लेकर तो क्रेडिट ले रही है लेकिन जयपुर से रामगंज ने भी शर्मसार किया है. जिसका मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है. पूनिया के अनुसार भीलवाड़ा में इस महामारी पर रोकथाम में वहां की स्थानीय लोगों के धैर्य, पुलिस और चिकित्सा कर्मियों की मेहनत और स्थानीय जनता के अनुशासन का योगदान रहा. इसके लिए वहां की जनता, पुलिस और चिकित्सा कर्मियों को धन्यवाद है.
पूनिया ने कहा कि जयपुर का रामगंज भी एक जीता जागता उदाहरण है, जहां मुख्यमंत्री अब तक कुछ खास नहीं कर पाए. पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार अब केवल वाहवाही लूटने में जुटी है. जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने जनधन का पैसा ट्रांसफर करने से लेकर तिमाही किस्तों के भुगतान को स्थगित करना और उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क सिलेंडर और प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़ा लाभ तुरंत दिलवाया.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
जिसका फायदा देश के साथ राजस्थान में भी हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों ने इस मामले में हाल ही में अपनी आपत्ति भी सरकार और प्रशासन के समक्ष जताई है, क्योंकि भाजपा विधायकों के क्षेत्र में सरकारी स्तर पर राशन वितरण में भी राजनीति हो रही है.