ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनाव 2021 : कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर में पहले चरण का मतदान..चारों जिलों में कुल मतदान 64.35 फीसदी

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान (Panchayat election first phase polling) आज चार जिलों में संपन्न हुआ. प्रदेश के करौली, कोटा, बारां और श्रीगंगानगर जिलों के पंचायती राज चुनावों के अंतर्गत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के पहले चरण का मतदान (Voting for the first phase) पूरा हो गया. चारों जिलों में कुल मतदान 64.35 फीसदी हुआ.

panchayti raj election rajasthan
पंचायती राज चुनाव 2021
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान के कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण के लिए हुए चुनाव में 64.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान श्रीगंगानगर जिले की श्रीविजयनगर पंचायत समिति में हुआ, जहां 68.85 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में चारों जिलों की 11 पंचायत समितियों के 171 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषदों निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हुए. उन्होंने बताया कि कुल 11 लाख 2 हजार 533 मतदाताओं में से 7 लाख 9 हजार 507 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पीएस मेहरा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने बताया कि सर्दी के बावजूद गांवों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली. जागरूक मतदाताओं ने कोरोना संबंधी गाइडलाइनों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया.

चारों जिलों में कुल मतदान प्रतिशत 64.35

आयुक्त ने बताया कि चारों जिलों में हुए चुनाव में प्रातः 10 बजे 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 25.70 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 50.13 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 63.39 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 64.35 तक पहुंच गया. द्वितीय चरण के लिए 15 दिसंबर और तृतीय चरण के लिए 18 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा.

कोटा की इलावा सुल्तानपुर पंस में मतदान

कोटा की इटावा, सुल्तानपुर पंचायत समितियों में आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ, यहां 59% के करीब हुआ मतदान. हालांकि देर शाम तक कुछ बूथों पर मतदाताओं की कतारें नजर आईं. यहां पंचायत समितियों के 94 तो जिला परिषद के 19 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हुए.

panchayti raj election rajasthan
कोटा में मतदान का उत्साह

यहां हुआ मतदान बहिष्कार

कोटा की मंडावरा, मदनपुरा, रणोदिया में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था. जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल राठौर के मुताबिक जहां भीड़ ज्यादा थी वहां अतिरिक्त समय देकर मतदान कराया. इटावा पंचायत समिति के 17 सदस्यों के लिए कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सुल्तानपुर में भी 17 सदस्यों के लिए 42 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सुल्तानपुर के 4 जिला परिषद के लिए 8 प्रत्याशी तो इटावा में 5 जिला परिषद सदस्यों के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

panchayti raj election rajasthan
मतदान के लिए जाती वृद्ध महिला

मंडावरा के ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 37-ए के सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. यहां 2889 मतदाताओं में से केवल 13 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. रणोदिया और मदनपुरा गांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया.

पढ़ें- Rajasthan Panchayati Raj Election 2021 : कांग्रेस की रैली के बीच 4 जिलों में होगा पहले चरण का मतदान..3 मंत्रियों समेत कई विधायकों की साख दांव पर

करौली में पंचायती राज चुनाव

करौली जिले की तीन पंचायत समिति सपोटरा, मासलपुर और मंडरायल में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान हुआ. यहां 63.16 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सुबह सर्दी के कारण मतदान धीमा रहा लेकिन दोपहर को ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मतदान किया. निर्वाचन विभाग के मुताबिक शाम 5.30 तक जिले मे कुल 63.16 फिसदी मतदान हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग और पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

panchayti raj election rajasthan
करौली में महिलाओं में उत्साह

मंडरायल पंचायत समिति के वार्ड 10 से भाजपा उम्मीदवार मदन मोहन शर्मा ने पुलिस मतदान के दौरान स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाए. उम्मीदवार ने कहा कि पोलिंग बूथ पर एजेंट के साथ पुलिस ने मारपीट की है. उम्मीदवार ने राजनीतिक दबाब का हवाला देते हुए भाजपा के एजेंटो को परेशान करने के आरोप लगाया. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही है.

बारां और श्रीगंगानगर में कहां कितना मतदान

बारां की अटरू में 66.77, छबड़ा 65.45 और छींपाबड़ौद में 64.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ में 65.42, घड़साना में 65.79 और श्रीविजयनगर में 68.85 प्रतिशत मतदान हुआ

जयपुर. राजस्थान के कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण के लिए हुए चुनाव में 64.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान श्रीगंगानगर जिले की श्रीविजयनगर पंचायत समिति में हुआ, जहां 68.85 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में चारों जिलों की 11 पंचायत समितियों के 171 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषदों निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हुए. उन्होंने बताया कि कुल 11 लाख 2 हजार 533 मतदाताओं में से 7 लाख 9 हजार 507 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पीएस मेहरा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने बताया कि सर्दी के बावजूद गांवों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली. जागरूक मतदाताओं ने कोरोना संबंधी गाइडलाइनों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया.

चारों जिलों में कुल मतदान प्रतिशत 64.35

आयुक्त ने बताया कि चारों जिलों में हुए चुनाव में प्रातः 10 बजे 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 25.70 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 50.13 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 63.39 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 64.35 तक पहुंच गया. द्वितीय चरण के लिए 15 दिसंबर और तृतीय चरण के लिए 18 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा.

कोटा की इलावा सुल्तानपुर पंस में मतदान

कोटा की इटावा, सुल्तानपुर पंचायत समितियों में आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ, यहां 59% के करीब हुआ मतदान. हालांकि देर शाम तक कुछ बूथों पर मतदाताओं की कतारें नजर आईं. यहां पंचायत समितियों के 94 तो जिला परिषद के 19 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हुए.

panchayti raj election rajasthan
कोटा में मतदान का उत्साह

यहां हुआ मतदान बहिष्कार

कोटा की मंडावरा, मदनपुरा, रणोदिया में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था. जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल राठौर के मुताबिक जहां भीड़ ज्यादा थी वहां अतिरिक्त समय देकर मतदान कराया. इटावा पंचायत समिति के 17 सदस्यों के लिए कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सुल्तानपुर में भी 17 सदस्यों के लिए 42 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सुल्तानपुर के 4 जिला परिषद के लिए 8 प्रत्याशी तो इटावा में 5 जिला परिषद सदस्यों के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

panchayti raj election rajasthan
मतदान के लिए जाती वृद्ध महिला

मंडावरा के ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 37-ए के सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. यहां 2889 मतदाताओं में से केवल 13 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. रणोदिया और मदनपुरा गांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया.

पढ़ें- Rajasthan Panchayati Raj Election 2021 : कांग्रेस की रैली के बीच 4 जिलों में होगा पहले चरण का मतदान..3 मंत्रियों समेत कई विधायकों की साख दांव पर

करौली में पंचायती राज चुनाव

करौली जिले की तीन पंचायत समिति सपोटरा, मासलपुर और मंडरायल में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान हुआ. यहां 63.16 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सुबह सर्दी के कारण मतदान धीमा रहा लेकिन दोपहर को ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मतदान किया. निर्वाचन विभाग के मुताबिक शाम 5.30 तक जिले मे कुल 63.16 फिसदी मतदान हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग और पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

panchayti raj election rajasthan
करौली में महिलाओं में उत्साह

मंडरायल पंचायत समिति के वार्ड 10 से भाजपा उम्मीदवार मदन मोहन शर्मा ने पुलिस मतदान के दौरान स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाए. उम्मीदवार ने कहा कि पोलिंग बूथ पर एजेंट के साथ पुलिस ने मारपीट की है. उम्मीदवार ने राजनीतिक दबाब का हवाला देते हुए भाजपा के एजेंटो को परेशान करने के आरोप लगाया. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही है.

बारां और श्रीगंगानगर में कहां कितना मतदान

बारां की अटरू में 66.77, छबड़ा 65.45 और छींपाबड़ौद में 64.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ में 65.42, घड़साना में 65.79 और श्रीविजयनगर में 68.85 प्रतिशत मतदान हुआ

Last Updated : Dec 12, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.