जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों को लेकर शुक्रवार को चुनाव होना है. सुबह 9 बजे मतदान शुरू होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. इस दौरान तमाम विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग भी करेंगे. वहीं शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी और उसके बाद परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि, प्रदेश की 3 सीटों पर इस बार 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिसमें कांग्रेस के नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं भाजपा की ओर से राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को चुनाव मैदान में बतौर प्रत्याशी उतारा गया है. चुनाव में प्रदेश के सभी विधायक वोट डालने के अधिकारी होंगे. मौजूदा विधायकों की संख्या बल के आधार पर 3 में से 2 सीटें कांग्रेस का और 1 सीट बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है.
ये पढ़ें: राज्यसभा का 'रण': राजेंद्र गहलोत को भाजपा दिलवाएगी प्रथम वरीयता के वोटों से अधिक मत
हालांकि बीजेपी ने विधायकों की संख्या बल कम होने के बावजूद दूसरा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे में यह मुकाबला रोचक हो गया है. फिलहाल कांग्रेस और निर्दलीय विधायक एक निजी होटल में कैंप किए हुए हैं. वहीं भाजपा और आरएलपी के विधायकों ने होटल क्राउन प्लाजा में अपना डेरा डाले हुए हैं. ये विधायक शुक्रवार सुबह राजस्थान विधानसभा पहुंचेंगे जहां मतदान की प्रक्रिया में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चुनाव में रहेगा कोरोना का असर
राज्यसभा के चुनाव में भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिलेगा. निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना न हो इसका पूरा इंतजाम किया है. मत डालने वाले विधायकों को बैठाने के लिए मतदान स्थल के आसपास कई बड़े कक्ष रिजर्व रखे हैं. जहां इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बैठाया जाएगा और फिर मतदान के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए लेकर जाया जाएगा.
ये पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: BJP विधायक दल कैंप में आज शामिल होंगी वसुंधरा राजे
वहीं चुनाव प्रक्रिया में मीडिया कवरेज को लेकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मतदान और मतगणना के कुछ मिनट के विजुअल ही मीडिया को कवरेज कराए जाने की व्यवस्था की गई है. जबकि अन्य कवरेज के लिए मीडिया को विधानसभा के साउथ गेट तक की अनुमति दी गई है. जहां से वे विधायकों के आने जाने की गतिविधियां कवर कर सकेंगे.