ETV Bharat / city

युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत शुरू, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से की ये मांग - फ्री वैक्सीनेशन

1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी. अब राजस्थान में ना केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा के नेता भी चाहते हैं कि युवाओं को वैक्सीनेशन निशुल्क उपलब्ध हो. लेकिन भाजपा नेता इसकी व्यवस्था राज्य सरकार से करने की मांग कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री केंद्र से निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए कह रहे हैं. मतलब वैक्सीनेशन निशुल्क हो यह चाहते तो सब हैं लेकिन इसके वित्तीय भार को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है.

vaccine free for all above 18,  corona vaccine
निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 8:01 PM IST

जयपुर. देशभर में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोरोना वैक्सीन लगने का दौर शुरू होगा. राजस्थान में ना केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा के नेता भी चाहते हैं कि युवाओं को यह वैक्सीनेशन निशुल्क उपलब्ध हो. लेकिन भाजपा नेता इसकी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री यह व्यवस्था केंद्र द्वारा की जाने की मांग कर रहे हैं. मतलब वैक्सीनेशन निशुल्क हो यह चाहते तो सब हैं लेकिन इसके वित्तीय भार को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है.

पढ़ें: कोरोना को लेकर गहलोत सरकार के प्रयासों की गुलाबचंद कटारिया ने की तारीफ, कही ये बड़ी बात

बुधवार को भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और फिर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने निशुल्क वैक्सीनेशन की मांग उठाई और प्रदेश की गहलोत सरकार से इस मामले में संवेदनशीलता अपनाते हुए इसकी व्यवस्था करने की मांग भी की. अरुण चतुर्वेदी ने बयान जारी कर कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने भारत में दुनिया की श्रेष्ठ कोरोना वैक्सीन बनाकर जहां सम्पूर्ण विश्व को हमारी श्रेष्ठता का संदेश दिया. वहीं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स फिर 60 वर्ष से अधिक आयु और उसके बाद 45 वर्ष से अधिक लोगों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया. जिसके तहत अभी तक लगभग 12 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. 3 दिन पहले केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भी वैक्सीन शुरू करने की घोषणा की है, जिसके लिए अब सरकारी व निजी हॉस्पिटल्स में सीधे दवा लेने की कीमत भी तय कर दी है.

निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत

चतुर्वेदी ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था करें, ताकि सभी लोग इस वैक्सीन को लगवाकर कोरोना की लड़ाई में स्वयं को सुरक्षित कर सकें. पूर्व मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने भी प्रदेश सरकार से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने की मांग की है.

जयपुर. देशभर में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोरोना वैक्सीन लगने का दौर शुरू होगा. राजस्थान में ना केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा के नेता भी चाहते हैं कि युवाओं को यह वैक्सीनेशन निशुल्क उपलब्ध हो. लेकिन भाजपा नेता इसकी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री यह व्यवस्था केंद्र द्वारा की जाने की मांग कर रहे हैं. मतलब वैक्सीनेशन निशुल्क हो यह चाहते तो सब हैं लेकिन इसके वित्तीय भार को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है.

पढ़ें: कोरोना को लेकर गहलोत सरकार के प्रयासों की गुलाबचंद कटारिया ने की तारीफ, कही ये बड़ी बात

बुधवार को भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और फिर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने निशुल्क वैक्सीनेशन की मांग उठाई और प्रदेश की गहलोत सरकार से इस मामले में संवेदनशीलता अपनाते हुए इसकी व्यवस्था करने की मांग भी की. अरुण चतुर्वेदी ने बयान जारी कर कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने भारत में दुनिया की श्रेष्ठ कोरोना वैक्सीन बनाकर जहां सम्पूर्ण विश्व को हमारी श्रेष्ठता का संदेश दिया. वहीं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स फिर 60 वर्ष से अधिक आयु और उसके बाद 45 वर्ष से अधिक लोगों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया. जिसके तहत अभी तक लगभग 12 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. 3 दिन पहले केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भी वैक्सीन शुरू करने की घोषणा की है, जिसके लिए अब सरकारी व निजी हॉस्पिटल्स में सीधे दवा लेने की कीमत भी तय कर दी है.

निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत

चतुर्वेदी ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था करें, ताकि सभी लोग इस वैक्सीन को लगवाकर कोरोना की लड़ाई में स्वयं को सुरक्षित कर सकें. पूर्व मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने भी प्रदेश सरकार से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.