ETV Bharat / city

CM आवास के बाहर आत्महत्या के प्रयास मामले पर भड़की सियासत, सतीश पूनिया ने कहा- सरकार का इकबाल खत्म हो गया है - ashok gehlot news

मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर निवासी चेनाराम द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या के प्रयास के मामले पर सियासत गरमा गई है. इस घटनाक्रम के लिए अब भाजपा प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर मुख्यमंत्री को घेरने में जुटी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर सियासी तंज कसा है.

jaipur news, satish punia, जयपुर न्यूज, सतीश पूनिया
सतीश पूनिया ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:11 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर निवासी चेनाराम द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या के प्रयास के मामले पर सियासत गरमा गई है. इस घटनाक्रम के लिए अब भाजपा प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर मुख्यमंत्री को घेरने में जुटी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर सियासी तंज कसा है.

  • मुख्यमंत्री निवास आमतौर पर जनता की सुनवाई के लिए लिए जाने जाते हैं लेकिन @ashokgehlot51 जी के राज में न्याय की आस टूटने पर आत्महत्या की कोशिश के लिए भी बदनाम होने लगेगा,चैना राम द्वारा किये गए आत्महत्या के प्रयास से तो यही लगता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।@BJP4Rajasthan

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री निवास आमतौर पर जनता की सुनवाई के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अशोक गहलोत जी के राज में न्याय की आस टूटने पर अब आत्महत्या की कोशिश के लिए भी बदनाम होने लगेगा. पूनिया ने ट्वीट में लिखा चेनाराम द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास से तो यही लगता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है.

पढ़ेंः केंद्र सरकार कम से कम 6 महीने के लिए देश में लागू करे न्याय योजनाः कांग्रेस

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर के रियांबड़ी निवासी चेनाराम ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि समय रहते इसकी जानकारी मिलने पर उसे बचा लिया गया और अब उसका उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि चेनाराम खनन माफियाओं से परेशान थे और इस संबंध में उन्होंने नागौर पुलिस थानों में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परेशान होकर चेनाराम ने आत्महत्या करने का यह कदम उठाया.

जयपुर. मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर निवासी चेनाराम द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या के प्रयास के मामले पर सियासत गरमा गई है. इस घटनाक्रम के लिए अब भाजपा प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर मुख्यमंत्री को घेरने में जुटी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर सियासी तंज कसा है.

  • मुख्यमंत्री निवास आमतौर पर जनता की सुनवाई के लिए लिए जाने जाते हैं लेकिन @ashokgehlot51 जी के राज में न्याय की आस टूटने पर आत्महत्या की कोशिश के लिए भी बदनाम होने लगेगा,चैना राम द्वारा किये गए आत्महत्या के प्रयास से तो यही लगता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।@BJP4Rajasthan

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री निवास आमतौर पर जनता की सुनवाई के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अशोक गहलोत जी के राज में न्याय की आस टूटने पर अब आत्महत्या की कोशिश के लिए भी बदनाम होने लगेगा. पूनिया ने ट्वीट में लिखा चेनाराम द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास से तो यही लगता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है.

पढ़ेंः केंद्र सरकार कम से कम 6 महीने के लिए देश में लागू करे न्याय योजनाः कांग्रेस

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर के रियांबड़ी निवासी चेनाराम ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि समय रहते इसकी जानकारी मिलने पर उसे बचा लिया गया और अब उसका उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि चेनाराम खनन माफियाओं से परेशान थे और इस संबंध में उन्होंने नागौर पुलिस थानों में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परेशान होकर चेनाराम ने आत्महत्या करने का यह कदम उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.