जयपुर. रीट परीक्षा 2021 (Reet Exam) कक्षा में सामने आई अनियमितता और धांधली के मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा की कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद अब भाजपा हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि कांग्रेस का कल्चर कितना गिर चुका है. कांग्रेस पार्टी की छत्रछाया में ही पेपर आउट होने और नकल कराने जैसे कृत्यों को आरोपी अंजाम दे रहे हैं.
कटारिया ने गुरुवार को इस मामले में बयान जारी कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर भी सीधे तौर पर निशाना साधा है. उन्होेंने आरोप लगाया कि जो फोटो सोशल मीडिया पर आरोपी बत्ती लाल मीणा के वायरल हुए हैं उसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हैं. कटारिया ने कहा कि यह फोटो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का ही है जिसमें साफ तौर पर पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता भी दिख रहे हैं.
पढ़ें. जयपुरः REET Paper लीक के मुख्य आरोपी बत्तीलाल का शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ फोटो वायरल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व में भी आरएएस (RAS) परीक्षा में जिस प्रकार की धांधली सामने आई और डोटासरा के परिवार के ही कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया. उसके बाद रीट परीक्षा में इस तरह की अनियमितता लाखों परीक्षार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ है.
गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 में पेपर आउट प्रकरण में बत्तीलाल मीणा मुख्य सरगना के रूप में सामने आया है और अब उसकी फोटो कांग्रेस नेताओं के साथ भी सामने आ गई जिसपर सियासत तेज हो गई है.
रीट में धांधली के आरोपी संग कांग्रेस नेता के संबंधों की निष्पक्ष जांच हो
जयपुर के विराटनगर में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने हाल ही में हुई रीट परीक्षा को लेकर सवाल उठाए और कहा कि परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. राठौड़ ने मांग की कि रीट परीक्षा के आरोपियों और कांग्रेस नेताओं की साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश में पंचायती राज सरकार को कमजोर करने का काम किया है.
पढ़ें. शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत पावटा में नवनिर्वाचित सरपंच, जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे मजबूत गांव की सरकार होनी चाहिए. पीएम मोदी ने 2014 में गांवों के विकास के लिए पैसा जिले में न भेजकर सीधे ग्राम पंचायत के खाते में भेजना शुरू किया जिससे वहां विकास के नए आयाम स्थापित हुए, लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश में पंचायती राज सरकार को कमजोर करने का काम किया है. चौदहवें फाइनेंस कमीशन का पैसा 2019 से आज तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पंचायतों तक नहीं पहुंचाया जिससे वहां विकास कार्य ठप हो गए हैं.
राठौड़ ने रीट परीक्षा धांधली में शामिल लोगों से कांग्रेस नेताओं के सम्बंधों की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि रीट और उसके साथ पिछले एक वर्ष में जो पांच परीक्षाएं हुई हैं. उन सभी में पेपर लीक हुए हैं या फिर बड़ी कमियों के चलते पेपर रद्द करने पडे़. इससे प्रदेश के नौजवानों को काफी नुकसान हुआ है. यह साबित हो गया कि सरकार जागरूक नहीं है और अपनी जिम्मेदारियों को उठाने में सक्षम नहीं है.