जयपुर. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमओ में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ में सर्वदलीय बैठक लिया. जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से कोरोना वायरस को चर्चा की गई. बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों ने आश्वस्त किया कि वह इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ है, कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों में कंधे से कंधे मिलाकर साथ देगी.
बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं एक स्वर में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जा रहे इंतजामात को लेकर कोई राजनीति नहीं होगी. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर लोगों को इस संक्रमण से बचाव के उपाय के बारे में जागरूक करेगी. बैठक में राजनीतिक पार्टियों ने इस बात को लेकर भी सुझाव दिया कि धार्मिक स्थानों पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगाई जाए. जिससे गैदरिंग और इसके साथ संक्रमण फैलने की आशंका पर भी विराम लग सके.
ये पढ़ेंः Exclusive: राज्यसभा चुनाव में नाम वापसी को लेकर भाजपा के 'दांव', लेकिन कटारिया के संकेत कुछ और...
बैठक में आए बीजेपी के नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाब सिंह कटारिया ने कहा कि सरकार के साथ बीजेपी इस कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. अच्छी बात है कि राजस्थान में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक करने में सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि जिस दवाई के जरिए कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों को ठीक किया गया है, उस दवाई की एक बार उच्च स्तर पर परीक्षण भी करा लिया जाए. इन दवाइयों को न केवल केंद्र स्वास्थ्य विभाग बल्कि अमेरिका ने भी माना है और उसकी सराहना की है. यह हमारे डॉक्टर के लिए अच्छी बात है. बैठक में यह बात निकल कर सामने आएगी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए किसी भी तरह के बड़े आयोजन के जरिए इकट्ठा होने वाले लोगों को रोका जाए.
वहीं बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सरकार ने कोरना के मामले को लेकर शुरुआत से ही जो सावधानियां बरती है. वह सराहनीय कदम है इसकी वजह से प्रदेश में कोरोना अपने पैर नहीं पसार पाया. उन्होंने कहा कि इस समय सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार के साथ है. आम आदमी पार्टी की तरफ से जो यात्रा निकाली जा रही है, उसके भी काफिले में कटौती कर दी है. इसके साथ ही जहां पर भी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं वह लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक कर रहे हैं.
ये पढ़ेंः NCP, BTP से बात हुई है, बीजेपी के नाराज नेता भी हमारे संपर्क में: अमित चावड़ा
सीपीआई के नेता और विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि सरकार की जो प्रयास है उनको लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे उनकी पार्टी की तरफ से सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्यासों को किसानों तक पहुंचायेंगे. साथ ही जो किसानों के आंदोलन हो रहे और उस पर जो लोग इकट्ठा हो रहे उन कार्यक्रमों को भी रद्द किया जाएगा , बलवान पूनिया ने कहा कि सरकार की जो प्रयास है उन प्रयासों के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ मिलकर इस को रोना को हराने में सफल होंगें.