जयपुर. राजधानी जयपुर में 42 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पूरे प्रकरण का रिव्यू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीजीपी ने यह भी कहा है कि एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जल्द ही ऐसे ही किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए.
जिससे अन्य पुलिसकर्मियों के मनोबल में कमी आए. राजस्थान पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं और जो भी पुलिसकर्मी इस समय फील्ड में तैनात हैं, उन सब की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जयपुर में जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसके पॉजिटिव पाए जाने के कारणों का रिव्यू किया जा रहा है. जो भी पुलिसकर्मी फील्ड में तैनात है और खासकर जो मेडिकल टीम के साथ ड्यूटी कर रहा है. उन्हें विशेष सूट पहनने को दिया जा रहा है.
साथ ही मास्क और ग्लव्स के साथ अन्य तमाम सावधानियां भी बरती जा रही हैं. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि जयपुर पुलिस के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई सूट और अन्य संसाधन मौजूद हैं. साथ ही उन तमाम संसाधनों का प्रयोग भी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.