जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में देर रात नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात एक सिपाही पर कार चढ़ाकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस ने कार नंबर के आधार पर हिट एंड रन का प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश करना शुरू कर दी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान तिराहा से अपेक्स सर्किल की तरफ जाने वाली रोड पर पुलिस के जवान बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे. देर रात तकरीबन 1 बजे एक आई-10 कार नाकाबंदी पॉइंट की तरफ तेज गति से आती दिखाई दी. नाकाबंदी में तैनात हेड कांस्टेबल रामलाल जाट ने चालक को कार रोकने का इशारा किया.
चालक ने नाकाबंदी पॉइंट के पास लाकर कार को रोका और हेड कांस्टेबल रामलाल जाट ने चालक को कार का शीशा नीचे करने के लिए कहा. इस दौरान नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात कांस्टेबल ज्ञानचंद कार के नंबर और अन्य जानकारी रजिस्टर में नोट करने लगा. जैसे ही चालक से उसका नाम और पता पूछा गया, चालक ने कार का शीशा बंद कर कार को तेजी से बैक लिया और कांस्टेबल ज्ञानचंद पर कार चढ़ा मौके से फरार हो (car driver hit policeman in Jaipur) गया.
पढ़ें: भीलवाड़ा : नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों को पुलिस ने दबोचा...3 गिरफ्तार, 1 तस्कर फरार
हादसे में ज्ञानचंद गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वायरलेस के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर जवाहर सर्किल थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची. ज्ञानचंद को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. ज्ञानचंद के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है. इसके साथ ही शरीर पर अनेक गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश करना शुरू किया है. जब पुलिस आरोपी चालक के घर पहुंची, तो वह घर पर मौजूद नहीं मिला.