जयपुर. राजधानी जयपुर में सड़क हादसों के आंकड़ों में कमी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. सड़क हादसों में हो रही मौत के मामलों को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस भी काफी चिंतित नजर आ रही है.
राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की ओर से 2 दर्जन से अधिक ऐसे प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर सर्वाधिक सड़क हादसे घटित होते हैं. उन प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है. जिसके चलते सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है. हालांकि सड़क हादसों में होने वाले मौत के आंकड़े बढ़े हैं.
ये भी पढ़ेंः जयपुर में शराब लाइसेंस की लॉटरी निकाली गई
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि सड़क हादसों में बढ़ रहे मौत के आंकड़े ट्रैफिक पुलिस के लिए काफी चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि जिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं, वह काफी भयावक सड़क हादसे हैं. तेज गति में वाहन दौड़ाने और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए रॉन्ग साइड में वाहन चलाने और लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक ही सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं.
जिसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर पूरी सख्ती के साथ यातायात नियमों की पालना कराने के लिए नई रणनीति के तहत कार्य योजना तैयार की जा रही है.