ETV Bharat / city

Road Accident In Jaipur: खाई में गिरी पुलिस की PCR जीप, बाल-बाल बचा चालक

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 6:16 PM IST

राजधानी के पुलिस की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त (Police car crash) होने का मामला सामने आया है. शिवदासपुरा पुलिस की PCR जीप दुर्घनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई. हादसे में जीप चालक बाल-बाल बच पाया. वहीं बाइक सवार को बचाने के चलते ये हादसा हुआ है.

Road Accident In Jaipur
Road Accident In Jaipur

जयपुर. पुलिस की गाड़ी के दुर्घटना होने का मामला सामने आया है. शिवदासपुरा पुलिस की PCR जीप दुर्घनाग्रस्त होकर खाई में गिर (police van fell into the ditch) गई. हादसे में जीप चालक बाल-बाल बच पाया. वहीं बाइक सवार को बचाने के चलते ये हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें - Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां !

चाकसू के शिवदासपुरा थाना पुलिस की पीसीआर जीप रविवार को चाकसू इलाके में हाइवे-12 पर अचानक दुर्घटना हो गई. घटना में पुलिस पीसीआर जीप बेकाबू होकर हाईवे किनारे खाई में चली गई. गनीमत यह रही कि पुलिस जीप का चालक इसमें बाल-बाल बच गया. और कोई जनहानि नहीं हुई है.

मौके पर पहुंचे ACP केके अवस्थी

मामले की सूचना मिलने के बाद ACP केके अवस्थी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि किसी हादसे के मामले में एक बजरी के ट्रक को पुलिस लेकर थाने लौट रही थी. उसके आगे पीसीआर चालक पुलिस जीप लेकर चल रहा था कि अचानक एक बाइक सवार आगे से निकला, जिसे बचाने के चलते अचानक पुलिस जीप बेकाबू हो गई और हाईवे किनारे से नीचे खाई में चली गई. वहीं एसीपी ने घटनास्थल की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. पुलिस की गाड़ी के दुर्घटना होने का मामला सामने आया है. शिवदासपुरा पुलिस की PCR जीप दुर्घनाग्रस्त होकर खाई में गिर (police van fell into the ditch) गई. हादसे में जीप चालक बाल-बाल बच पाया. वहीं बाइक सवार को बचाने के चलते ये हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें - Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां !

चाकसू के शिवदासपुरा थाना पुलिस की पीसीआर जीप रविवार को चाकसू इलाके में हाइवे-12 पर अचानक दुर्घटना हो गई. घटना में पुलिस पीसीआर जीप बेकाबू होकर हाईवे किनारे खाई में चली गई. गनीमत यह रही कि पुलिस जीप का चालक इसमें बाल-बाल बच गया. और कोई जनहानि नहीं हुई है.

मौके पर पहुंचे ACP केके अवस्थी

मामले की सूचना मिलने के बाद ACP केके अवस्थी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि किसी हादसे के मामले में एक बजरी के ट्रक को पुलिस लेकर थाने लौट रही थी. उसके आगे पीसीआर चालक पुलिस जीप लेकर चल रहा था कि अचानक एक बाइक सवार आगे से निकला, जिसे बचाने के चलते अचानक पुलिस जीप बेकाबू हो गई और हाईवे किनारे से नीचे खाई में चली गई. वहीं एसीपी ने घटनास्थल की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.