बुलंदशहर: जिले में पुलिस की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. सरकार एक ओर जहां नाबालिग बच्चों को पढ़ाने-लिखाने की बात करती है, तो वहीं बुलंदशहर पुलिस उन्हें लाशों का ठेका दे रही है. ताजा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र की गंग नहर का है, जहां पानी में बहती हुई लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपना फर्ज अदा करने की जगह बोझ नाबालिगों के कंधे पर डाल दिया. हैरान करने वाली बात तो ये है कि नहर में नहा रहे नाबालिग बच्चों को 170 रुपये देकर डेडबॉडी को बाहर निकलवाया.
दरअसल, गंग नहर में एक लाश बहती हुई कोतवाली नगर क्षेत्र इलाके में पहुंची. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में नहा रहे नाबालिग बच्चों को डेडबॉडी निकालने का ठेका दे दिया. कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिगों ने डेडबॉडी को खींचकर बाहर निकाला.
पढ़ें- डूंगरपुरः तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत
क्या कहते हैं बच्चे...
बच्चों के अनुसार, लाश को उन्होंने वाहन तक पहुंचाया और इसके बदले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस चौकी इंचार्ज रामनरेश ने 170 रुपये दिए. 3 लोगों ने लाश को नहर से निकालकर टेम्पो में रखवाया था. दो बच्चों ने बताया कि दारोगा राम नरेश ने जिसको पैसे दिए थे, वह हमें बिना हिस्सा दिए ही भाग गया.
क्या कहते हैं चौकी प्रभारी...
ईटीवी भारत ने जब कोतवाली नगर क्षेत्र के चौकी प्रभारी राम नरेश से बात की, तो उन्होंने बताया कि हमने डेडबॉडी निकाली है. बच्चे नदी में नहा रहे थे, तो उनसे सहयोग मांगा था. हालांकि, पैसे की बात को भी उन्होंने खारिज नहीं किया.