ETV Bharat / city

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कभी सख्ती, कभी नरमी - covid-19

जयपुर में पुलिस इन दिनों लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाती नजर आ रही है. साथ ही वाहनों से बाहर निकल रहे लोगों के वाहन भी जब्त कर लिए गए. इस दौरान पुलिस का सहयोग करने की नियत से कुछ लोगों ने धूप में बैठे पुलिस वालों के लिए एक छतरी लगा दी है. जिससे कि उन्हें अपना काम करने में थोड़ी आसानी हो.

पुलिस जप्त कर रही वाहन, police Seized the vehicle
जयपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कभी सख्ती, कभी नरमी
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:24 PM IST

जयपुर. देश में जारी लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं. साथ ही सभी शहर बंद चल रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी आने-जाने वालों को कभी समझाइश करके, तो कभी सख्ती दिखाते हुए वापस घरों को भेजने में लगी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

इस बीच जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में पहरा दे रही पुलिस के सहयोग के लिए आमजन आगे आए. कुछ लोगों की ओर से धूप में बैठे पुलिसकर्मियों के लिए छतरी लगाई गई. पुलिस ने बताया कि पास ही रहने वाले कुछ लोगों ने हमें कड़कती धूप से बचाने के लिए यह कदम उठाया है. जो सराहनीय है.

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कभी सख्ती, कभी नरमी

झोटवाड़ा थाना एसआई बजरंग शर्मा ने बताया विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन में जनता पूरा सहयोग कर रही है. जो लोग घरों से अनावश्यक रूप से अपने वाहन लेकर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है. जो लोग घरेलू सामान लेने के लिए घरों से दूर जनरल स्टोर पर जा रहे हैं, उनसे नजदीकी जनरल स्टोर पर सामान लेने के लिए समझाइश करके घरों की ओर वापस भेजा जा रहा है. ताकि लॉकडाउन की अच्छे से पालना हो.

पढ़ें: SPECIAL: आप भी सुनिए राजस्थानी लोक कलाकारों का गीत 'कोरोना एक कहर है...'

अनाउंसमेंट करके लोगों से की जा रही अपील

लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से रोजाना अनाउंसमेंट करके लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु उपाय बताए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों में ही रहे और जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में हर चौराहे पर तैनात पुलिस ने घरों के बाहर बैठे युवकों को समझाइश करके उन्हें घर के अंदर रहने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस ने दुकानदारों को कहा कि वह भीड़ ना लगाएं. दुकान के बाहर खड़े लोगों से भी पुलिस ने दूर-दूर खड़े रहने के लिए कहा. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से बनी रहे.

जयपुर. देश में जारी लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं. साथ ही सभी शहर बंद चल रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी आने-जाने वालों को कभी समझाइश करके, तो कभी सख्ती दिखाते हुए वापस घरों को भेजने में लगी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

इस बीच जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में पहरा दे रही पुलिस के सहयोग के लिए आमजन आगे आए. कुछ लोगों की ओर से धूप में बैठे पुलिसकर्मियों के लिए छतरी लगाई गई. पुलिस ने बताया कि पास ही रहने वाले कुछ लोगों ने हमें कड़कती धूप से बचाने के लिए यह कदम उठाया है. जो सराहनीय है.

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कभी सख्ती, कभी नरमी

झोटवाड़ा थाना एसआई बजरंग शर्मा ने बताया विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन में जनता पूरा सहयोग कर रही है. जो लोग घरों से अनावश्यक रूप से अपने वाहन लेकर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है. जो लोग घरेलू सामान लेने के लिए घरों से दूर जनरल स्टोर पर जा रहे हैं, उनसे नजदीकी जनरल स्टोर पर सामान लेने के लिए समझाइश करके घरों की ओर वापस भेजा जा रहा है. ताकि लॉकडाउन की अच्छे से पालना हो.

पढ़ें: SPECIAL: आप भी सुनिए राजस्थानी लोक कलाकारों का गीत 'कोरोना एक कहर है...'

अनाउंसमेंट करके लोगों से की जा रही अपील

लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से रोजाना अनाउंसमेंट करके लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु उपाय बताए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों में ही रहे और जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में हर चौराहे पर तैनात पुलिस ने घरों के बाहर बैठे युवकों को समझाइश करके उन्हें घर के अंदर रहने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस ने दुकानदारों को कहा कि वह भीड़ ना लगाएं. दुकान के बाहर खड़े लोगों से भी पुलिस ने दूर-दूर खड़े रहने के लिए कहा. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.