ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की मिलावटखोरों पर कार्रवाई, 5.5 लीटर घी जब्त, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 11:01 AM IST

मिलावटखोरों के खिलाफ जयपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसके तहत पुलिस ने घी में मिलावट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

rajasthan news, जयपुर पुलिस
जयपुर में दो मिलावटखोर गिरफ्तार

जयपुर. जिले में लगातार मिलावटखोरी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. जिसके तहत बुधवार को पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 5-5 क्विंटल मिलावटी घी जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

राजधानी में खाद्य सामग्री में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली घटनाओं को देखते हुए जयपुर पुलिस ने प्रत्येक थाना स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया है. इसी क्रम में मुहाना थाने की स्पेशल टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 5.5 क्विंटल मिलावटी घी जब्त किया है. विभिन्न ब्रांड के रिफाइंड तेल में मिलावट कर मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें. जयपुर : मोबाइल लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, जुआ खेलते पकड़े गए 8 लोग

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की मुहाना थाना क्षेत्र में रामपुरा रोड स्थित राधे टीन सेंटर पर बड़ी मात्रा में मिलावटी घी बनाया जा रहा है. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर दबिश देते हुए 4 क्विंटल मिलावटी घी जब्त की और घी बचेने वाले राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर: हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए ऐंठने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर डिग्गी रोड स्थित शर्मा किराना स्टोर पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1.5 क्विंटल मिलावटी घी जब्त कर पप्पू लाल शर्मा को गिरफ्तार किया है. मिलावटी घी जब्त करने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. साथ ही मिलावटी घी के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए टेस्ट लैब भिजवाया गया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

जयपुर. जिले में लगातार मिलावटखोरी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. जिसके तहत बुधवार को पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 5-5 क्विंटल मिलावटी घी जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

राजधानी में खाद्य सामग्री में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली घटनाओं को देखते हुए जयपुर पुलिस ने प्रत्येक थाना स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया है. इसी क्रम में मुहाना थाने की स्पेशल टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 5.5 क्विंटल मिलावटी घी जब्त किया है. विभिन्न ब्रांड के रिफाइंड तेल में मिलावट कर मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें. जयपुर : मोबाइल लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, जुआ खेलते पकड़े गए 8 लोग

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की मुहाना थाना क्षेत्र में रामपुरा रोड स्थित राधे टीन सेंटर पर बड़ी मात्रा में मिलावटी घी बनाया जा रहा है. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर दबिश देते हुए 4 क्विंटल मिलावटी घी जब्त की और घी बचेने वाले राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर: हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए ऐंठने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर डिग्गी रोड स्थित शर्मा किराना स्टोर पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1.5 क्विंटल मिलावटी घी जब्त कर पप्पू लाल शर्मा को गिरफ्तार किया है. मिलावटी घी जब्त करने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. साथ ही मिलावटी घी के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए टेस्ट लैब भिजवाया गया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.