शाहपुरा (जयपुर). कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार और प्रशासन लोगों से घरों में रहने अपील कर रही है. लेकिन लोग लापरवाही बरतते हुए आवाजाही कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर के शाहपुरा में सामने आया है. जहां जयपुर के रामगंज इलाके से एक युवक चोरी छिपे शाहपुरा पहुंच गया और अपने वार्ड संख्या 9 स्थित अपने ससुराल में रहने लगा.
प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस और चिकित्सा महकमे की टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर शाहपुरा के राजकीय अस्पताल ले जाकर जांच करवाई. इसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. साथ ही क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया है.
पढ़ें: Corona Update: SMS अस्पताल में एक और मरीज की मौत, आंकड़ा बढ़कर 3, Positive केस 120
उधर, पुलिस ने युवक से शाहपुरा आने के बारे में पूछताछ भी की. इसके बाद प्रशासन ने वार्ड में आने-जाने वाले मार्गों पर बेरिकेट्स लगाकर, इलाके को सील कर दिया है. टीम ने पूरे क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया. इधर, रामगंज से युवक के शाहपुरा पहुंचने की जानकारी मिलने पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना से ग्रसित 26 लोग मिले थे.