ETV Bharat / city

डोडा पोस्त का चूरा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 2 शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:00 PM IST

जयपुर के रियायशी इलाके के एक सूने मकान में डीजे की धुन पर डोडा पोस्त चूरा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारकर 2 तस्करों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 195 किलो डोडा और 50 ग्राम अफीम बरामद किया है. साथ ही आरोपियों से 1 लाख 44 हजार की नगदी के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक मशीनें भी जब्त की.

डोडा पोस्त चूरा फैक्ट्री, Doda Popp powder factory
डोडा पोस्त का चूरा फैक्ट्री

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त चूरा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है. जहां से पुलिस ने 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे भारी मात्रा में डोडा पोस्त चूरा बनाने और पैकिंग कर तस्करी के रैकेट का खुलासा हुआ है. साथ ही आरोपी के किराए के मकान में डोडा पोस्त छिलका को पीसने की मशीनों सहित चुरा के पैकिंग मशीन भी जब्त की है.

दरअसल आयुक्तालय क्राइम ब्रांच और हरमाड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र के रिहायशी इलाके में एक मकान पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने तस्कर रणजीत सिंह और प्रवीण खान को गिरफ्तार किया. आरोपी रणजीत सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने बेगू चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्ट छिलका मंगवाकर रिहायशी इलाके में किराए का मकान लेकर स्टौक किया था. मादक पदार्थ को चूरा बनाने के लिए एक मजदूर के रूप में प्रवीण खान को कमीशन पर रखा गया.

डोडा पोस्त का चूरा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

वहीं तस्कर इतने शातिर निकले कि गोरखधंधे का कॉलोनी में पता नहीं लगे और मशीन चलने की आवाज बाहर नहीं जाए, इसके लिए होम थिएटर पर जोर-जोर से गाने चलाते थे. जिसके चलते किसी को भी मादक पदार्थो की अवैध फैक्ट्री की भनक तक नहीं लगी. आरोपी रणजीत सिंह पैकेट्स को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में सप्लाई करता था. जिसके लिए आरोपी ड्रग्स के पार्सल बनाकर ट्रैवल्स बसों और रोडवेज बसों के माध्यम से इन जगहो पर आपूर्ति करता था.

पढ़ें: जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी छूटना सरकार के कमजोर पक्ष को उजागर करता है : सतीश पूनिया

वहीं आरोपी रणजीत सिंह ड्रग्स का पेमेंट खुद जाकर और कई बार ऑनलाइन भी प्राप्त करता था. आरोपी का खुद का मकान होने के बाद भी अन्य जगहों पर किराए का मकान लेकर तस्करी का नेटवर्क संचालित कर रहा था. कार्रवाई के दौरान बरामद अफीम को प्लास्टिक की कुल्फी बनाने के साकेट में भरकर पार्सल के मध्य छिपाकर सप्लाई किया जाना था. ऐसे में पुलिस ने मौके से 195 किलो डोडा और 50 ग्राम अफीम बरामद किया. साथ ही आरोपियों से 1 लाख 44 हजार की नगदी के साथ 3 मिक्सी, 6 जार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बरदाना और पैकिंग के साथ शील करने के उपकरण जब्त किए है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त चूरा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है. जहां से पुलिस ने 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे भारी मात्रा में डोडा पोस्त चूरा बनाने और पैकिंग कर तस्करी के रैकेट का खुलासा हुआ है. साथ ही आरोपी के किराए के मकान में डोडा पोस्त छिलका को पीसने की मशीनों सहित चुरा के पैकिंग मशीन भी जब्त की है.

दरअसल आयुक्तालय क्राइम ब्रांच और हरमाड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र के रिहायशी इलाके में एक मकान पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने तस्कर रणजीत सिंह और प्रवीण खान को गिरफ्तार किया. आरोपी रणजीत सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने बेगू चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्ट छिलका मंगवाकर रिहायशी इलाके में किराए का मकान लेकर स्टौक किया था. मादक पदार्थ को चूरा बनाने के लिए एक मजदूर के रूप में प्रवीण खान को कमीशन पर रखा गया.

डोडा पोस्त का चूरा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

वहीं तस्कर इतने शातिर निकले कि गोरखधंधे का कॉलोनी में पता नहीं लगे और मशीन चलने की आवाज बाहर नहीं जाए, इसके लिए होम थिएटर पर जोर-जोर से गाने चलाते थे. जिसके चलते किसी को भी मादक पदार्थो की अवैध फैक्ट्री की भनक तक नहीं लगी. आरोपी रणजीत सिंह पैकेट्स को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में सप्लाई करता था. जिसके लिए आरोपी ड्रग्स के पार्सल बनाकर ट्रैवल्स बसों और रोडवेज बसों के माध्यम से इन जगहो पर आपूर्ति करता था.

पढ़ें: जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी छूटना सरकार के कमजोर पक्ष को उजागर करता है : सतीश पूनिया

वहीं आरोपी रणजीत सिंह ड्रग्स का पेमेंट खुद जाकर और कई बार ऑनलाइन भी प्राप्त करता था. आरोपी का खुद का मकान होने के बाद भी अन्य जगहों पर किराए का मकान लेकर तस्करी का नेटवर्क संचालित कर रहा था. कार्रवाई के दौरान बरामद अफीम को प्लास्टिक की कुल्फी बनाने के साकेट में भरकर पार्सल के मध्य छिपाकर सप्लाई किया जाना था. ऐसे में पुलिस ने मौके से 195 किलो डोडा और 50 ग्राम अफीम बरामद किया. साथ ही आरोपियों से 1 लाख 44 हजार की नगदी के साथ 3 मिक्सी, 6 जार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बरदाना और पैकिंग के साथ शील करने के उपकरण जब्त किए है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Intro:रियासशी इलाके के एक सुने मकान में डीजे की धुन पर डोडा पोस्त चुरा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मार 2 तस्करों को दबोचा है. जिनके कब्जे से 195 किलो डोडा व 50 ग्राम अफीम बरामद किया. साथ ही आरोपियों से 1 लाख 44 हजार की नगदी के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक मशीनें भी जब्त की.





Body:जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त चुरा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है. जहां से पुलिस ने 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे भारी मात्रा में डोडा पोस्त, चुरा बनाने व पैकिंग कर तस्करी के रैकेट का खुलासा हुआ है. साथ ही आरोपी के किराये के मकान में डोडा पोस्त छिलका को पीसने की मशीनों सहित चुरा के पैकिंग मशीन भी जब्त की है.

दरअसल आयुक्तालय क्राइम ब्रांच व हरमाड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र के रिहायशी इलाके में एक मकान पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने तस्कर रणजीत सिंह और प्रवीण खान को गिरफ्तार किया. आरोपी रणजीत सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके द्वारा बेगू चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्ट छिलका को मंगवाकर रिहायशी इलाके में किराए का मकान लेकर स्टोक किया गया. मादक पदार्थ को किराए के मकान में मिक्सीयो से चुरा बनाने के लिए एक मजदूर के रूप में प्रवीण खान को कमीशन पर रखा गया. जिसके द्वारा डोडा पोस्ट छिलका को चुरा बनाकर प्लास्टिक की थैलियों में एक छोटे छोटे पैकेट बनाए जाते हैं.

वही तस्कर इतने शातिर निकलेगी की गोरखधंधे का कॉलोनी में पता नहीं लगे और मशीन चलने की आवाज बाहर नहीं जाए इसके लिए होम थिएटर पर जोर जोर से गाने चलाते थे. जिसके चलते किसी को भी मादक पदार्थो की अवैध फैक्ट्री की भनक तक नहीं लगी. आरोपी रणजीत सिंह पैकिंग पैकेट्स को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू व चित्तौड़गढ़ में सप्लाई करता था. जिसके लिए आरोपी सिंह ड्रग्स के पार्सल बनाकर ट्रैवल्स बसों और रोडवेज बसों के माध्यम से इन जगहो पर आपूर्ति करता था.

वही आरोपी रणजीत सिंह ड्रग्स का पेमेंट खुद जाकर व कई बार ऑनलाइन भी प्राप्त करता था. आरोपी के खुद का मकान होने के बाद भी अन्य जगह पर किराए का मकान लेकर तस्करी का नेटवर्क संचालित कर रहा था. कार्रवाई के दौरान बरामद अफीम को प्लास्टिक की कुल्फी बनाने के साकेट में भरकर पार्सल के मध्य छिपाकर सप्लाई किया जाना था. ऐसे में पुलिस ने मौके से 195 किलो डोडा व 50 ग्राम अफीम बरामद किया. साथ ही आरोपियों से 1 लाख 44 हजार की नगदी के साथ 3 मिक्सी, 6 जार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बरदाना और पैकिंग व शील करने के उपकरण जब्त किए है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है

बाइट- अशोक कुमार गुप्ता, अति.पुलिस आयुक्त (प्रथम)






Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.