जयपुर. शहर की अशोक नगर थाना पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर के सी-स्कीम इलाके में पुलिस ने हुक्का बार पर दबिश देकर भारी मात्रा में हुक्के और तंबाकू फ्लेवर्ड जब्त किया है. पुलिस ने हुक्का पी रहे करीब 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे है. अवैध हुक्का बार में हुक्का पिलाने पर हुक्का बार मैनेजर को गिरफ्तार किया है.
अशोक नगर थाना पुलिस के अनुसार डियर पार्क के पास फ्लेम कैफे में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का पिलाए जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर दबिश देकर कार्रवाई की गई है. मौके पर हुक्का पीते हुए युवक युवतियों के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए हैं. पुलिस ने अवैध हुक्का बार से भारी मात्रा में अवैध हुक्का, चिलम, पाइप, तंबाकू समेत विभिन्न प्रकार के नशेयुक्त फ्लेवर जब्त किए हैं. अशोक नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हुक्का बार में हुक्का से संबंधित कोई भी लाइसेंस नहीं पाया गया, जिसके बाद तंबाकू से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
पांचवी बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 की सारी दक्षता एवं माप तोल परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. पांचवीं बटालियन आरएसी, जयपुर में कानस्टेबल भर्ती में सामान्य ड्यूटी 88 और चालक 13 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 10 अप्रेल को आयोजित शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा में चयन किए गए अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट और कार्यालय कमाण्डेन्ट पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी गई है.
पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली
पांचवी बटालियन आरएसी, जयपुर के कमांडेंट डॉ रामेश्वर सिंह के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र सभी दस्तावेजो की स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो छायाप्रतियों के साथ 22 अप्रेल 2021 को सुबह 10 बजे जयपुर स्थित पांचवी बटालियन आरएसी कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.