जयपुर. राजधानी की वैशाली नगर थाना पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापा मारा. छापामार कार्रवाई के दौरान दर्जनों युवक-युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए.
इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक हुक्का, चिल्लम, पाइप, फ्लेवर के डिब्बे सहित अन्य नशे की सामग्री जब्त की है. पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों के चालान भी काटे. वहीं, अवैध हुक्का बार संचालित कर रहे आरोपी मैनेजर सुनील मौर्य को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- सिरोही: निजी कंपनी के सामने से युवक का अपहरण, फिरौती में मांगे 70 हजार
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लैप जैक रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन कर मौके पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. वैशाली नगर थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया, कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. स्पेशल टीम ने अवैध हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.