ETV Bharat / city

ऑपरेशन रोमियो: बेकरी और कैफे पर पुलिस का छापा, संचालकों सहित 14 लोग गिरफ्तार - Police raid bakery and cafe

जयपुर के चौमूं शहर की गली-गली में खुली बेकरियों और कैफे में चलने वाली अनैतिक गतिविधियों पर अब चौमूं पुलिस एक्शन ले रही है. चौमूं पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बेकरियों और कैफे संचालकों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बेकरी संचालक  कैफे संचालक  जयपुर में अनैतिक गतिविधि  चौमूं न्यूज  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Chomu News  Immoral activity in Jaipur  Cafe operator  Bakery operator  Bakeries and Cafes in Chaumun  Operation romeo
बेकरी और कैफे संचालक सहित 14 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:43 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर में चल रही बेकरियों और कैफे पर छापेमार कार्रवाई की. चौमूं ACP आदित्य पूनिया खुद सादी वर्दी पहनकर फील्ड में निकले और तकरीबन शहर की 6 से अधिक कैफे पर पुलिस जाप्ते के साथ छापेमार कार्रवाई किए.

बेकरी और कैफे संचालक सहित 14 लोग गिरफ्तार

बता दें कि, पुलिस ने बेकरियों और कैफे संचालक सहित 14 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सात कैफे संचालक भी शामिल हैं. इस कार्रवाई के बाद कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं कई कैफे संचालक दुकान बंदकर फरार हो गए. पुलिस को देख कैफे में बैठे युवक-युवतियां भी इधर-उधर भागने लगीं. वहीं कई युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. चौमूं पुलिस ने करीब एक महीने पहले भी ऑपरेशन रोमियो के तहत कार्रवाई की थी. लेकिन कैफे संचालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे. कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी हेमराज सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि, शहर की गली-गली में कई कैफे, बेकरियां शॉप संचालित हो रही हैं, जिनमें अवैध रूप से अनैतिक गतिविधियां चलती हैं. इसकी शिकायत पुलिस को मिलती है और पुलिस भी समय-समय पर कार्रवाई करती है. इन बेकरियों और कैफे में बैठने के लिए बेकरी संचालक हर घंटे के पैसे तय करते हैं. बकायदा इन बेकरियों में छोटे-छोटे केबिन बनाकर पर्दे लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध रूप से की गई अफीम और गांजे की कास्ट को पकड़ा

चौमूं ACP आदित्य पूनिया ने बताया, पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस तरह से कैफे में अनैतिक गतिविधियां चलने से समाज पर भी विपरीत असर पड़ता है. कैफे और बेकरी में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना स्थानीय लोग पुलिस थाने पर और एसीपी कार्यालय पर दे सकते हैं.

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर में चल रही बेकरियों और कैफे पर छापेमार कार्रवाई की. चौमूं ACP आदित्य पूनिया खुद सादी वर्दी पहनकर फील्ड में निकले और तकरीबन शहर की 6 से अधिक कैफे पर पुलिस जाप्ते के साथ छापेमार कार्रवाई किए.

बेकरी और कैफे संचालक सहित 14 लोग गिरफ्तार

बता दें कि, पुलिस ने बेकरियों और कैफे संचालक सहित 14 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सात कैफे संचालक भी शामिल हैं. इस कार्रवाई के बाद कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं कई कैफे संचालक दुकान बंदकर फरार हो गए. पुलिस को देख कैफे में बैठे युवक-युवतियां भी इधर-उधर भागने लगीं. वहीं कई युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. चौमूं पुलिस ने करीब एक महीने पहले भी ऑपरेशन रोमियो के तहत कार्रवाई की थी. लेकिन कैफे संचालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे. कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी हेमराज सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि, शहर की गली-गली में कई कैफे, बेकरियां शॉप संचालित हो रही हैं, जिनमें अवैध रूप से अनैतिक गतिविधियां चलती हैं. इसकी शिकायत पुलिस को मिलती है और पुलिस भी समय-समय पर कार्रवाई करती है. इन बेकरियों और कैफे में बैठने के लिए बेकरी संचालक हर घंटे के पैसे तय करते हैं. बकायदा इन बेकरियों में छोटे-छोटे केबिन बनाकर पर्दे लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध रूप से की गई अफीम और गांजे की कास्ट को पकड़ा

चौमूं ACP आदित्य पूनिया ने बताया, पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस तरह से कैफे में अनैतिक गतिविधियां चलने से समाज पर भी विपरीत असर पड़ता है. कैफे और बेकरी में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना स्थानीय लोग पुलिस थाने पर और एसीपी कार्यालय पर दे सकते हैं.

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.