जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राजधानी के 31 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमें परकोटे के 7 थाना क्षेत्रों के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है वहां पर पुलिस सख्ती बरत रही है और कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
वहीं पूर्व में कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर निकलकर दूसरे क्षेत्रों में लोगों के जाने के मामले सामने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों और समाज के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों को कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर ना जाने देने की अपील की. स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करने के बाद अब कर्फ्यू क्षेत्र से लोगों के बाहर निकलने का सिलसिला बंद हो गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि कर्फ्यू क्षेत्र में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिसकर्मी आने जाने वाले हर व्यक्ति का पूरा ब्यौरा रजिस्टर्ड में नोट कर रहे हैं. केवल उन्हीं लोगों को आने जाने की अनुमति दी जा रही है. जिनके पास पुलिस या जिला प्रशासन द्वारा जारी पास मौजूद है.
पढ़ें- राज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां
इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति जबरन कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है तो उसे नेशनल डिजास्टर एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है. वहीं समझाइश के बाद अब स्थानीय लोगों का भी पुलिस को काफी सपोर्ट मिल रहा है.