ETV Bharat / city

जयपुरः निगम चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही पुलिस ने बढ़ाई सख्ती - जयपुर नगर निगम चुनाव की खबर

राजधानी में पहले चरण में 29 अक्टूबर को जयपुर हेरिटेज और दूसरे चरण में 1 नवंबर को जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए चुनाव होंगे. जिसे देखते हुए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पूरी तैयारी कर ली गई है. साथ ही चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय को रोज के कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी जाती है.

पुजारी हत्याकांड मामला, priest murder case
पुजारी हत्याकांड में कार्रवाई की रोज ली जा रही अपडेट
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 2 चरणों में नगर निगमों के चुनाव की घोषणा के बाद जयपुर में पहले और दूसरे चरण में होने वाले निगम मतदान को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. राजधानी में पहले चरण में 29 अक्टूबर को जयपुर हेरिटेज और दूसरे चरण में 1 नवंबर को जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए चुनाव होंगे. चुनाव की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और मतदान केंद्र को सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी भी जयपुर पुलिस की रहेगी. जिसे देखते हुए एक ऑर्गेनाइज्ड तरीके से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा.

निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही जयपुर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि नगर निगम चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से अवैध शराब, अवैध हथियार, नगदी और मादक पदार्थ को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो पूर्व में मतदान की प्रक्रिया को बाधित कर चुके हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और मतदान केंद्र को सुरक्षित तरीके से सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी भी पुलिस की रहेगी.

चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय को रोज भेजी जाती है रिपोर्ट

राहुल जैन ने बताया कि नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू होने के साथ ही जयपुर पुलिस की ओर से प्रतिदिन एक रिपोर्ट बनाई जाती है. जिसमें अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई, हथियारों के खिलाफ की गई कार्रवाई, नगदी और मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा होता है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें पाबंद किए जाने का ब्यौरा भी रिपोर्ट में दिया जाता है. प्रतिदिन यह रिपोर्ट चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को भेजी जाती है.

पुजारी हत्याकांड में फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश

पुजारी हत्याकांड में कार्रवाई की रोज ली जा रही अपडेट

जयपुर. करौली में पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या करने के प्रकरण में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई की प्रतिदिन की अपडेट पुलिस मुख्यालय की तरफ से ली जा रही है. पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जा रही है और इसके साथ ही विभिन्न निर्देश भी अधिकारियों की तरफ से करौली जिला पुलिस को दिए जा रहे हैं.

करौली जिला पुलिस की तरफ से प्रकरण में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. करौली में पुजारी की हत्या के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय की ओर से करौली जिला एसपी को प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव भी पूरे प्रकरण पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

पढे़ंः करौली की घटना वीभत्स...आतंक पैदा करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं : कपिल मिश्रा

करौली पुलिस की ओर से प्रकरण में दो आरोपी कैलाश मीणा और दिलखुश उर्फ ढिल्लु को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीम दबिश की कार्रवाई में लगी हुई है. प्रकरण को लेकर सपोटरा में अब किसी भी तरह का कोई हंगामा ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है और लोकल इंटेलिजेंस से भी लगातार पुलिस मुख्यालय की तरफ से इनपुट लिया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में 2 चरणों में नगर निगमों के चुनाव की घोषणा के बाद जयपुर में पहले और दूसरे चरण में होने वाले निगम मतदान को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. राजधानी में पहले चरण में 29 अक्टूबर को जयपुर हेरिटेज और दूसरे चरण में 1 नवंबर को जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए चुनाव होंगे. चुनाव की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और मतदान केंद्र को सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी भी जयपुर पुलिस की रहेगी. जिसे देखते हुए एक ऑर्गेनाइज्ड तरीके से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा.

निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही जयपुर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि नगर निगम चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से अवैध शराब, अवैध हथियार, नगदी और मादक पदार्थ को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो पूर्व में मतदान की प्रक्रिया को बाधित कर चुके हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और मतदान केंद्र को सुरक्षित तरीके से सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी भी पुलिस की रहेगी.

चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय को रोज भेजी जाती है रिपोर्ट

राहुल जैन ने बताया कि नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू होने के साथ ही जयपुर पुलिस की ओर से प्रतिदिन एक रिपोर्ट बनाई जाती है. जिसमें अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई, हथियारों के खिलाफ की गई कार्रवाई, नगदी और मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा होता है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें पाबंद किए जाने का ब्यौरा भी रिपोर्ट में दिया जाता है. प्रतिदिन यह रिपोर्ट चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को भेजी जाती है.

पुजारी हत्याकांड में फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश

पुजारी हत्याकांड में कार्रवाई की रोज ली जा रही अपडेट

जयपुर. करौली में पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या करने के प्रकरण में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई की प्रतिदिन की अपडेट पुलिस मुख्यालय की तरफ से ली जा रही है. पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जा रही है और इसके साथ ही विभिन्न निर्देश भी अधिकारियों की तरफ से करौली जिला पुलिस को दिए जा रहे हैं.

करौली जिला पुलिस की तरफ से प्रकरण में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. करौली में पुजारी की हत्या के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय की ओर से करौली जिला एसपी को प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव भी पूरे प्रकरण पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

पढे़ंः करौली की घटना वीभत्स...आतंक पैदा करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं : कपिल मिश्रा

करौली पुलिस की ओर से प्रकरण में दो आरोपी कैलाश मीणा और दिलखुश उर्फ ढिल्लु को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीम दबिश की कार्रवाई में लगी हुई है. प्रकरण को लेकर सपोटरा में अब किसी भी तरह का कोई हंगामा ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है और लोकल इंटेलिजेंस से भी लगातार पुलिस मुख्यालय की तरफ से इनपुट लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.