जयपुर. शहर की पुलिस की ओर से आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जन जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. लोगों की ओर ले लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है. जिसके चलते कोरोना प्रकरणों में गिरावट देखने को मिली है और मृत्यु दर में भी कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही राजस्थान सरकार के विभिन्न विभाग पुलिस के साथ मिलकर बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान का संचालन कर रहे हैं और कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि अनेक देशों में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार के निर्देशन पर जयपुर पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
हाल ही में जयपुर पुलिस की ओर से 3 दिन मास्क महा अभियान चलाकर 5 लाख से अधिक लोगों को मास्क बांटे गए और कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं, जयपुर पुलिस का ये अभियान लगातार जारी है और ऐसे लोग जो मास्क खरीदने में असमर्थ हैं उन तक मास्क पहुंचाने का काम जयपुर पुलिस की ओर से किया जा रहा है.
पढ़ें- त्योहारों को देखते हुए रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी 60 स्पेशल ट्रेनें
पूर्व में जयपुर पुलिस की ओर से मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटे जा रहे थे. वहीं अब लोगों से गांधीवादी तरीके से समझाइश कर उन्हें मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को प्रेरित किया जा रहा है.