जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में 5 फरवरी को एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए लूटने वाले गैंग का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
बता दें कि बदमाशों ने अब तक 2 अलग-अलग थाना इलाके में एटीएम को गैस कटर से काटकर वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों वारदातों को अंजाम देने में एक ही गैंग के सदस्यों का हाथ है.
मामले में एडिशनल DCP मनोज चौधरी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि कालवाड़ और झोटवाड़ा थाना इलाके में घटित वारदातों को देखने से ऐसा लगता है कि ये काम एक ही गैंग के लोगों का है.
पढ़ें: जयपुर क्राइम ब्रांच की भीलवाड़ा में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2.96 क्विंटल डोडा पोस्त किया जब्त
चौधरी के मुताबिक बजाज नगर में बदमाशों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया, वहां पर ना ही सीसीटीवी लगा था और ना ही बैंक की तरफ से सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए थे. ऐसे में पुलिस को बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है.