ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस ATM लूटने वाली गैंग का नहीं जुटा पाई सुराग

जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में 5 फरवरी को एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटने वाले बदमाशों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में पुलिस का कहना है कि वो बदमाशों की तलाश में लगातार जुटी हुई है.

जयपुर की खबर, miscreants looted ATM
गैस कटर से काटा गया एटीएम
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 5:27 PM IST

जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में 5 फरवरी को एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए लूटने वाले गैंग का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

फरार चल रहे एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटने वाले बदमाश

बता दें कि बदमाशों ने अब तक 2 अलग-अलग थाना इलाके में एटीएम को गैस कटर से काटकर वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों वारदातों को अंजाम देने में एक ही गैंग के सदस्यों का हाथ है.

मामले में एडिशनल DCP मनोज चौधरी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि कालवाड़ और झोटवाड़ा थाना इलाके में घटित वारदातों को देखने से ऐसा लगता है कि ये काम एक ही गैंग के लोगों का है.

पढ़ें: जयपुर क्राइम ब्रांच की भीलवाड़ा में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2.96 क्विंटल डोडा पोस्त किया जब्त

चौधरी के मुताबिक बजाज नगर में बदमाशों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया, वहां पर ना ही सीसीटीवी लगा था और ना ही बैंक की तरफ से सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए थे. ऐसे में पुलिस को बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है.

जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में 5 फरवरी को एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए लूटने वाले गैंग का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

फरार चल रहे एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटने वाले बदमाश

बता दें कि बदमाशों ने अब तक 2 अलग-अलग थाना इलाके में एटीएम को गैस कटर से काटकर वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों वारदातों को अंजाम देने में एक ही गैंग के सदस्यों का हाथ है.

मामले में एडिशनल DCP मनोज चौधरी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि कालवाड़ और झोटवाड़ा थाना इलाके में घटित वारदातों को देखने से ऐसा लगता है कि ये काम एक ही गैंग के लोगों का है.

पढ़ें: जयपुर क्राइम ब्रांच की भीलवाड़ा में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2.96 क्विंटल डोडा पोस्त किया जब्त

चौधरी के मुताबिक बजाज नगर में बदमाशों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया, वहां पर ना ही सीसीटीवी लगा था और ना ही बैंक की तरफ से सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए थे. ऐसे में पुलिस को बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.