जयपुर. शहर में चोरी की वारदातें इन दिनों थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन एक के बाद एक चोरी की वारदातें सामने आ रही है. जयपुर की बस्सी थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का 8 घंटे में खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी किए गए माल को भी बरामद किया है.
बता दें कि चोरी के मामले में दो आरोपी विष्णु कुमार और दीनदयाल को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बकरी भी बरामद की है. आरोपी बकरी को चोरी करके कार की डिग्गी में छुपा कर ले जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने वारदात के उपयोग में ली गई कार भी बरामद जब्त कर ली है. एसीपी बस्सी सुरेश सांखला और बस्सी थाना अधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़े. महाराष्ट्र : भंडारा के अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत
बता दें कि बस्सी थाना इलाके में बकरी चोरी की वारदात हुई थी. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अथक प्रयास किए और आरोपियों को दबोच लिया. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनूसार पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रहीं है. इसके साथ ही बस्सी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 67 पव्वे अवैध शराब के जब्त किए हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपी जोधराज सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़े. NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
बता दें कि डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने विश्वकर्मा थाना इलाके में अवैध रूप से शराब बेचते हुए आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ठगी की हुई बड़ी वारदात
जयपुर में एक बार फिर से ठगी की वारदात सामने आई है. बदमाशों ने रुपए डबल करने, शादी कराने और जमीन देने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. बता दें कि एक बदमाश ने तो बैंक को ही ठगी का शिकार बना लिया. जिसके बाद बैंक प्रबंधन की ओर से थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है.
नाहरगढ़ थाना इलाके में शादी कराने, जमीन दिलाने और पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करने की वारदात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ज्यादा उम्र होने के कारण शादी नहीं होने से परेशान था. जिसके बाद कुछ लोग पीड़ित को शादी करने का झांसा देकर रुपए ठग ले गए.
बता दें कि मुरलीपुरा थाना इलाके में माल खरीदने के बाद रुपए नहीं देने और दिए गए चेक अनादर होने का मामला दर्ज हुआ है. लाखों रुपए का पेमेंट बाकी होने पर चेक अनादरित हो गया है. वहीं मुरलीपुरा निवासी छोटेलाल ने 1.51 लाख रुपए लेने के बाद भी जमीन नहीं देने और रुपए भी वापस नहीं लौटाने पर ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
विद्याधर नगर थाना इलाके में इन्वेस्टमेंट करने और ज्यादा मुनाफा देने के नाम पर 6.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि नाहरगढ़ इलाके में इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक से ग्राहक ने फर्जी दस्तावेज पेश कर लाखों रुपए का लोन ले लिया. जब बैंक प्रबंधन को पता चला तो आरोपी के खिलाफ नाहरगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है.