जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. फ्लैग मार्च के जरिए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में गुरुवार शाम को पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है.
![jaipur news, Police flag march, corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-police-swagat-09-av-rj10003_14052020222043_1405f_1589475043_1034.jpg)
पुलिस के फ्लैग मार्च का राजापार्क और आदर्श नगर में सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह पर कोरोना वॉरियर्स पुलिस के जवानों का पुष्प वर्षा कर, थाली और ताली बजाकर स्वागत किया गया. लोगों ने पुलिस के फ्लैग मार्च पर अपने घरों से फूलों की बरसात की. पुलिस के जवानों और निर्भया स्क्वायड टीम द्वारा जयपुर के राजापार्क इलाके में भाटिया भवन से फ्लैग मार्च शुरू किया गया, जो परनामी मंदिर बीस दुकान होते हुए राजापार्क गुरुद्वारे पहुंचा, जहां पर राजस्थान सिख समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: इन कोरोना वॉरियर्स को खुद की फिक्र नहीं, प्रवासियों को घर तक पहुंचाने का है जुनून..
इस मौके पर राजस्थान से समाज के अध्यक्ष अजय पाल सिंह और सिख समाज के जसवीर सिंह, जगजीत सिंह सूरी, अरविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. पुलिस के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च के जरिए आमजन को जागरूक किया और कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी. पुलिस कर्मियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
![jaipur news, Police flag march, corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-police-swagat-09-av-rj10003_14052020222043_1405f_1589475043_607.jpg)
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिला में निकाले गए फ्लैग मार्च में डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, एसीपी गांधीनगर राजवीर सिंह, आदर्श नगर थाना अधिकारी अरुण चौधरी, मोती डूंगरी थाना अधिकारी रघुवीर सिंह शेखावत, जवाहर नगर थाना अधिकारी जयसिंह, ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी गयासुद्दीन समेत निर्भया स्क्वायड टीम की महिला पुलिसकर्मी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- मजदूरों को तीन वक्त तो दूर एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा, कैसे आत्म निर्भर बनेगा भारत ?
फ्लैग मार्च का जगह-जगह पर विभिन्न सामाजिक संगठनों समेत आम नागरिकों ने स्वागत किया. इस भव्य स्वागत के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी लोगों का आभार जताया. एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इस शानदार स्वागत से सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ेगा और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनका जज्बा ज्यादा बढ़ गया है. आमजन को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि कोरोना की जंग को जीतने में सफलता मिल सके.