ETV Bharat / city

एलिवेटेड रोड हादसा : Audi कार चालक युवती पुलिस हिरासत में, दूसरी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती - lady detained in Jaipur road accident

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे एक अभ्यर्थी की सड़क हादसे में मौत हो गई. तेज स्पीड में आ रही कार ने पैदल चल रहे अभ्यर्थी को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह उछल कर 30 फीट ऊपर मकान की छत पर जा गिरा. पुलिस ने कार चालक युवती को हिरासत में ले लिया है.

Jaipur elevated road accident, Jaipur latest news
जयपुर सड़क हादसे में युवती हिरासत में
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 9:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर आए एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. लग्जरी कार में सवार ने एक युवक को कार से इतनी तेज टक्कर मारी कि युवक 30 फीट हवा में उछल कर एक मकान की छत पर जा गिरा और उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार चला रही युवती को हिरासत में ले लिया है.

जयपुर सड़क हादसे में युवती हिरासत में

पाली का रहनेवाला था मृतक...

हादसे का शिकार हुए युवक की शिनाख्त पाली निवासी मादाराम के रूप में हुई है. मृतक राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने के लिए पाली से जयपुर आया था और परीक्षा केंद्र जाते वक्त हादसे का शिकार हुआ. हादसे के वक्त कार में दो युवतियां सवार थी. जिनमें से एक युवती की तबीयत हादसे के बाद बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बिजली पोल भी एलिवेटेड रोड से नीचे गिरा...

ट्रैफिक इंचार्ज साउथ संजीव चौहान ने बताया कि सुबह पाली निवासी मादाराम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए एलिवेटेड रोड पर पैदल चलते हुए श्याम नगर फल मंडी की तरफ जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार ऑडी कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मादाराम को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई ऑडी कार एलिवेटेड रोड पर लगे हुए लाइट के पोल से जाकर टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई. लाइट का पोल भी एलिवेटेड रोड से नीचे सोडाला रोड पर जा गिरा.

Jaipur elevated road accident, Jaipur latest news
दुर्घटनाग्रस्त कार

यह भी पढ़ें. ऑडी कार दौड़ा रही लड़कियों ने कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे युवक को मारी टक्कर, 30 फीट हवा में उछलकर मकान की छत पर गिरने से मौत

गनीमत रही कि जिस समय लाइट का पोल एलिवेटेड रोड से नीचे सोडाला रोड पर गिरा, उस वक्त वहां से कोई वाहन चालक नहीं गुजर रहा था, वरना पोल की चपेट में आकर अन्य लोग भी हादसे का शिकार हो सकते थे.

30 फीट हवा में उछला युवक, टीन शेड पर गिरा फिर दुकान की छत पर लुढ़का...

दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ युवक ऑडी की चपेट में आने के बाद 30 फीट हवा में उछल गया. जिसके बाद वह एलिवेटेड रोड से नीचे सोडाला रोड पर बनी हुई दुकानों के ऊपर एक टीन शेड पर जाकर गिरा. जिसके चलते तेज धमाके की आवाज आई. टीन शेड पर गिरने के चलते युवक का एक हाथ भी कट गया और फिर टीन शेड से लुढ़क कर मृतक का शव पास की एक दुकान की छत पर जा गिरा. ऑडी की चपेट में आने के चलते मृतक का एक पैर शरीर से अलग होकर एलिवेटेड रोड पर ही रह गया और बाकी शरीर दुकान की छत पर जा गिरा.

Jaipur elevated road accident, Jaipur latest news
30 फीट दूर गिरा युवक

ऑडी चालक युवती का लाइसेंस जब्त, कार सीज...

हादसे के वक्त नेहा सोनी ऑडी कार चला रही थी, जिसे जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है. युवती का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर पुलिस ने ऑडी कार को सीज किया है. युवती जेएलएन रोड स्थित एक नामी निजी अस्पताल के संचालक की पारिवारिक सदस्य बताई जा रही है. हादसे के वक्त नेहा सोनी के साथ कार में उसकी दोस्त प्रज्ञा अग्रवाल भी मौजूद थी. जिसकी तबीयत हादसे के बाद बिगड़ने पर उसे अस्पताल भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020ः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश

मृतक के परिजन पाली से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं और जयपुर पहुंचने के बाद परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने पर पुलिस हिरासत में ली गई. युवती को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर आए एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. लग्जरी कार में सवार ने एक युवक को कार से इतनी तेज टक्कर मारी कि युवक 30 फीट हवा में उछल कर एक मकान की छत पर जा गिरा और उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार चला रही युवती को हिरासत में ले लिया है.

जयपुर सड़क हादसे में युवती हिरासत में

पाली का रहनेवाला था मृतक...

हादसे का शिकार हुए युवक की शिनाख्त पाली निवासी मादाराम के रूप में हुई है. मृतक राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने के लिए पाली से जयपुर आया था और परीक्षा केंद्र जाते वक्त हादसे का शिकार हुआ. हादसे के वक्त कार में दो युवतियां सवार थी. जिनमें से एक युवती की तबीयत हादसे के बाद बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बिजली पोल भी एलिवेटेड रोड से नीचे गिरा...

ट्रैफिक इंचार्ज साउथ संजीव चौहान ने बताया कि सुबह पाली निवासी मादाराम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए एलिवेटेड रोड पर पैदल चलते हुए श्याम नगर फल मंडी की तरफ जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार ऑडी कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मादाराम को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई ऑडी कार एलिवेटेड रोड पर लगे हुए लाइट के पोल से जाकर टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई. लाइट का पोल भी एलिवेटेड रोड से नीचे सोडाला रोड पर जा गिरा.

Jaipur elevated road accident, Jaipur latest news
दुर्घटनाग्रस्त कार

यह भी पढ़ें. ऑडी कार दौड़ा रही लड़कियों ने कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे युवक को मारी टक्कर, 30 फीट हवा में उछलकर मकान की छत पर गिरने से मौत

गनीमत रही कि जिस समय लाइट का पोल एलिवेटेड रोड से नीचे सोडाला रोड पर गिरा, उस वक्त वहां से कोई वाहन चालक नहीं गुजर रहा था, वरना पोल की चपेट में आकर अन्य लोग भी हादसे का शिकार हो सकते थे.

30 फीट हवा में उछला युवक, टीन शेड पर गिरा फिर दुकान की छत पर लुढ़का...

दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ युवक ऑडी की चपेट में आने के बाद 30 फीट हवा में उछल गया. जिसके बाद वह एलिवेटेड रोड से नीचे सोडाला रोड पर बनी हुई दुकानों के ऊपर एक टीन शेड पर जाकर गिरा. जिसके चलते तेज धमाके की आवाज आई. टीन शेड पर गिरने के चलते युवक का एक हाथ भी कट गया और फिर टीन शेड से लुढ़क कर मृतक का शव पास की एक दुकान की छत पर जा गिरा. ऑडी की चपेट में आने के चलते मृतक का एक पैर शरीर से अलग होकर एलिवेटेड रोड पर ही रह गया और बाकी शरीर दुकान की छत पर जा गिरा.

Jaipur elevated road accident, Jaipur latest news
30 फीट दूर गिरा युवक

ऑडी चालक युवती का लाइसेंस जब्त, कार सीज...

हादसे के वक्त नेहा सोनी ऑडी कार चला रही थी, जिसे जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है. युवती का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर पुलिस ने ऑडी कार को सीज किया है. युवती जेएलएन रोड स्थित एक नामी निजी अस्पताल के संचालक की पारिवारिक सदस्य बताई जा रही है. हादसे के वक्त नेहा सोनी के साथ कार में उसकी दोस्त प्रज्ञा अग्रवाल भी मौजूद थी. जिसकी तबीयत हादसे के बाद बिगड़ने पर उसे अस्पताल भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020ः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश

मृतक के परिजन पाली से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं और जयपुर पहुंचने के बाद परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने पर पुलिस हिरासत में ली गई. युवती को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Nov 6, 2020, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.